ABP NEWS Video head resigns

ABP News: ABP News से बड़ा विकेट गिरा..जानिए किसने ली विदाई?

TV
Spread the love

ABP News: बड़ी ख़बर एबीपी न्यूज़ से आ रही है। जहां एक बड़े इस्तीफे की खबर है। ख़बर है कि एबीपी न्यूज के वीडियो एडिटर हेड अमित चावला ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक अमित चावला डेढ़ दशक से ज्यादा समय से एबीपी न्यूज में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Tv9 Bharatvarsh: Tv9 भारतवर्ष में नई और बड़ी एंट्री..न्यूज़रूम में हलचल

अमित चावला के इस्तीफे से उनकी टीम में काम करने वालों में हलचल मची हुई है और कई वीडियो एडिटर बहुत ज्यादा इमोशनल भी हो गए हैं।