रिपब्लिक भारत छोड़ यहां पहुंच गए अभिषेक पांचाल

TV
Spread the love

रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) में अपनी संक्षिप्त लेकिन शानदार पारी खेलने के बाद पत्रकार अभिषेक पांचाल अपनी नई मंज़िल पर पहुंच गए हैं। अभिषेक ने 15 अगस्त से लॉन्च होने जा रहे नैशनल हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। अभिषेक पांचाल ने ‘भारत 24’ बतौर सीनियर प्रॉड्यूसर जॉइन किया है, अभिषेक यहां कंट्रोल रूम में बेहद अहम ज़िम्मेदारी संभालेंगे। अभिषेक को टिकर में महारत हासिल है, इससे पहले वो रिपब्लिक भारत के ग्रिड की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

रिपब्लिक भारत से पहले अभिषेक पाचांल 5 साल ‘न्यूज 18 इंडिया’ से जुड़े रहे। वहां वो ,’सौ बात की एक बात’ का हिस्सा रहे और बाद में नेटवर्क 18 के फ़्रंट इंजन यानी टिकर का ज़िम्मा बेहद संजीदगी से संभाला।

2008 में ‘S1 TV’से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिषेक पांचाल को करीब 15 साल का अनुभव है। रिपब्लिक भारत और NEWS18इंडिया के अलावा पूर्व में वो ‘NYUSU डिजिटल’, ‘न्यूज़ एक्सप्रेस, ‘भास्कर न्यूज़’ और ‘फोकस न्यूज़’ में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं।

गाजियाबाद के रहने वाले अभिषेक को उनके शानदार वॉइस ओवर के लिए भी जाना जाता है। अभिषेक ने 2007 में बैचलर इन मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी।

खबरीमीडिया की तरफ से अभिषेक पांचाल को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Abhishek Panchal, Bharat24Khabrimedia, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *