16 July 2023 ka Rashifal..आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Yours राशि दिल्ली NCR
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

16 जुलाई.. आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि((Aries) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कुछ पारिवारिक समस्याओं में उलझ सकते हैं। परिवार में संपत्ति आदि को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। कोई आकस्मिक घटना परिवार में घट सकती है। इस सप्ताह आपको कई स्थितियों में अपमान का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बहुत जरूरी है, नहीं तो किसी बड़े विवाद में आप फंस सकते हैं। वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें, नहीं तो आप दुर्घटना आदि का शिकार हो सकते हैं।

वृष राशि (Tauras) आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें तरक्की मिलने से खुशी होगी। आपको किसी काम को लेकर यदि चिंता थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। आपको आज रात्रि के समय कुछ मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ नए अनुबंधों से लाभ मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग कोई अहम फैसला ले सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों ने यदि  किसी सरकारी योजना में धन लगाया था, तो उससे आपको लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि (Gemini)  आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के आय के साधनों में वृद्धि हो सकती है. इस सप्‍ताह आपकोसंतान तथा मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्‍ताहप्रेम प्रसंग के मसलों में सफलता मिल सकती है. विपरीतलिंगीय के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है. सप्‍ताह केमध्य भाग में सेहत का ध्यान रखें तथा अपने खर्चों पर अंकुशरखें. व्यर्थ की चिंता से बचें. कोई शुभ समाचार आपकीप्रसन्नता बढ़ा सकता है.

कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन थोड़ा सा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. आज आप किसी वाहन को खरीदने की कोशिश ना करें, आज शुभ संकेत नहीं है. यदि आप अपने वाहन पर किसी यात्रा पर जाने  की सोच रहे हैं, तो आप यात्रा करने से बचे.  कोई दुर्घटना भी हो सकती है. आप आज पेट से संबंधित किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं.

सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह अपनी सेहत को दुरुस्त रखने का प्रयास करें. इसके लिए योग करें और नित्य सैर पर जाएं. ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। समय के साथ चलना बेहतर है। दुश्मनों पर नज़र बनाए रखें।   

कन्या राशि((Virgo)- इस राशि के जातकों को सेहत से जुडी कोई समस्या परेशान कर सकती है। सरकारी कार्यो में किसी तरह की परेशानी आज दूर हो सकती है। सामाजिक कार्य में भाग लेने का संयोग बनेगा। इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आपका आलस्य कुछ परेशान कर सकता है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कोई नया कार्य आपको मिल सकता है।

 

तुला राशि (Libra) – आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आप परिवार में किसी नए व्यक्ति के आने से प्रसन्न होंगे। साथ ही आपका कोई पुराना रुका हुआ धन, आपको वापस मिल सकता है, जिस कारण आपको लाभ प्राप्त होगा। परिवार में सभी लोग आपका सम्मान करेंगे। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका कद बढ़ेगा। सामाजिक तौर से कोई विशेष पद आपको प्राप्त हो सकता है। आपके व्यवहार से लोग आप की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के जातकों को अपना उधार में दिया हुआ धन वापिस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी। व्यापार तथा कमीशन के कार्यो से जुड़े जातको आज अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है। इस सप्ताह पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। आज शत्रु पक्ष के लोग आपकी तारीफ कर सकते है। सप्ताह के अंतिम भाग में आप सेहत तथा खर्च को लेकर परेशान हो सकते है।

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में समय अच्छा बना रहेगा. इस सप्‍ताह आपको व्यापारिक लाभ तथा किसी प्रकार के उपहार की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. इस सप्‍ताह आपके पुराने लंबित कार्य पूर्ण हो सकते हैं. आपको भाई तथा संतान से लाभ तथा सहयोग मिलेगा. आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. सप्‍ताह के मध्य में वाणी पर संयम बनाये रखें. धार्मिक कार्यो में भागीदारी बढ़ेगी.

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन भरपूर सहयोग से भरा हुआ रहेगा. आज आपको आपके व्यापार में अपने मित्र या सगे संबंधियों का भरपूर सहयोग मिल सकता है. आज आप अपने व्यापार को साझेदारी से आगे भी बढ़ा सकते हैं, इससे आपको धन का लाभ होगा. आज आप जिस काम के लिए कोई नई योजना बना रहे थे, आज उसके पूर्ण होने का संजोग बन रहा है.

कुंभ राशि (Aquarius)  आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे और पुराना रुका हुआ धन आपको प्राप्त होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। आपका मन प्रसन्न रहेगा व सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपको सम्मान प्राप्त होगा। परिवार के लोग आपके हर निर्णय में आपके साथ होंगे।

मीन राशि(Pisces)  इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों को अपने सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति मिलेगी. कार्यों को लेकर आपको थोड़ी मानसिक उलझनों से गुजरना पड़ सकता है.कार्यस्थल पर सहकर्मियों से वाद-विवाद से बचें, उचित रहेगा.इस सप्‍ताह आपकी धन सम्बन्धी चिंताए दूर हो सकती हैं. धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है. पारिवारिक लोगों के साथ प्रेम भाव बढ़ सकता है.

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-july 2023 rashifal-16 July rashifal-16 July 2023 ka rashifal-rashifal 16 July 2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)