किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
ग्रह-नक्षत्रों की दिशा और दशा हर महीने बदलती है. इसका प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है। शनिवार का दिन कैसा रहेगा, महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए 12 राशियों का राशिफल (Horoscope in Hindi).
मेष राशि((Aries)– मेष राशि के जातकों के लिए महीना मिलाजुला साबित होने वाला है। इस पूरे माह आपके साथ कभी खुशी-कभी गम की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि महीने का पूर्वार्ध थोड़ा ज्यादा चुनौतियों वाला साबित होगा। इस दौरान आपको धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं से सुलझाना होगा। महीने की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर खूब ध्यान देना होगा
वृष राशि (Tauras)– वृषभ राशि वाले विद्यार्थियों को आज बौद्धिक और मानसिक बोझ से मुक्ति मिलेगी। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा। परिजनों के साथ समय बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको समान अनुकूलता नहीं मिलेगी फिर भी छोटे-छोटे कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। अगर कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के लोगों को जीवन के सभी पहलुओं में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस राशि के जातक पर्याप्त धन कमाएंगे. आपको अचानक से धन लाभ होगा. प्रेम संबंधित मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. शिक्षा और वित्त के क्षेत्र में प्रगति देखने को मिल सकती है. मिथुन राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलेगी.
कर्क राशि (Cancer) – कर्क राशि वालों के लिए भी आज का दिन बेहद शुभ साबित होने वाला है. निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. परिवार के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेंगे.
सिंह राशि (Leo) – आज कोई मनोवांछित कार्य पूरा होने की संभावना है। समाजिक तथा सोसाइटी संबंधी कार्यों में आपका योगदान रहेगा और पहचान भी बढ़ेगी। खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय अनुकूल हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन बना रहेगा। आय की अपेक्षा खर्चे अधिक रहेंगे और उन पर नियंत्रण रखना भी एक चुनौती होगा। किसी अपरिचित पर भरोसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। विद्यार्थी अपने प्रतियोगिता संबंधी तैयारी में और अधिक ध्यान दें।
कन्या राशि((Virgo)– आज का दिन आपका काफी अच्छा रहने वाला है. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा. घर में किसी मेहमान का भी आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. आप अपने छुट्टी के दिन का पूरा सदुपयोग करेंगे. छोटी यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी. भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. बहन की सेहत में पहले से सुधार होगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. बहन की सहायता से आपको आय के कुछ स्त्रोत भी प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.
तुला राशि (Libra) – भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, धन प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे, परिवार में खुशहाली बढ़ेगी, अचानक खर्चों में बढ़ोतरी होगी, भावनाओं में आ कर फैसला करने से बचें। विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी अवसर अच्छा है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो समय और बेहतर रहेगा। माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।
वृश्चिक राशि (Scorpio) सफलता की दृष्टि से तो कहीं कोई परेशानी नहीं होगी किंतु किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह अथवा मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। माह के तीसरे सप्ताह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। किसी अप्रिय सूचना से मन भी अशांत रह सकता है। नए लोगों से मेलजोल लाभदायक रहेगा। माह की 18-19 तारीख को रहें जरा बचके।
धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि के जातकों को अपने धन और समय का खूब प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा उन्हें महीने के मध्य तक ही आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में ही आपके सामने कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। जीवन से जुड़ी किसी बड़ी जरूरत या फिर घर-परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति की इलाज आदि के लिए आपको अपनी जरा ज्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
मकर राशि (Capricorn)– समय अनुकूल है। लाभ के अवसर तलाशने पर आपको कामयाबी मिलेगी। धैर्य और शांति पूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। कहीं से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिल सकती है, इसलिए उसके लिए प्रयासरत रहें। प्रियजन से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
किसी संबंधी अथवा पड़ोसी से कोई वाद-विवाद होता है, तो आपको इससे बचना होगा। लापरवाही की वजह से कुछ लोग अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। अपनी महत्वपूर्ण चीजो तथा दस्तावेजों की संभाल स्वयं करें, दूसरों पर निर्भर ना रहे।
कुंभ(Aquarius) आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. आज आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे.
मीन राशि (Pisces) माह का आरंभ कई सुखद समाचारों के साथ हो सकता है किंतु दूसरे सप्ताह के बाद पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थिति अनुकूल रहेंगी। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें और यात्रा के समय सामान चोरी होने से भी बचाएं। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। माह की एक1-2 तारीख को रहें जरा बचके।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)