Jyoti Shinde,Editor
मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज पत्रकारों जिनमें प्रणय उपाध्याय, ऋतु भारद्वाज, अमित प्रकाश, नीरज पांडेय और ऋचा अनिरुद्ध शामिल हैं, ने मिलकर एक शानदार और नेक़ पहल की है। इस पहल का नाम है झप्पी((JHAPPI) यानी Journalist Handholding And Professional Partnership Initiative)
अब इसके पीछे का मक़सद भी जान लीजिए। कोरोनाकाल के बाद से मीडिया इंडस्ट्री में तमाम उथल-पुथल जारी है। वहीं हाल के दिनों में कई मीडिया सहयोगियों की किसी ना किसी वजह से नौकरी चली गई जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। नौकरी कब मिलेगी, कितनी सैलरी होगी इसका कुछ भी अता-पता नहीं है। ऐसे में मीडिया के सहयोगियों का साथ आना जरूरी है। ताकि अपने पत्रकार साथियों की मदद की जा सके। मदद, चाहे वो नौकरी दिलवाने की हो या फिर आर्थिक सहायता के रूप में हो।
‘JHAPPI’ ग्रुप बनाने के पीछे की सोच भी यही है। ताकि एक-दूसरे का हाथ थामकर खुद आगे बढ़ें और दूसरों को भी आगे बढ़ने का मौका दें। जाहिर है इसके लिए फंड की जरुरत होगी। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ‘झप्पी’ कई प्रकार की सहायता सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेगा, जिसमें मानव संसाधन परामर्श, नौकरी सोर्सिंग, वित्तीय मार्गदर्शन और सहायता, कौशल विकास, शिक्षा और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य परामर्श आदि शामिल हैं।
ऐसे में पत्रकार साथियों से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा इस ग्रुप में पत्रकारों को जोड़ें ताकि इससे दूसरे पत्रकार साथियों की मदद की जा सके।
इस लिंक पर क्लिक कर आप Jhappi Community के WhatsApp Group से सीधा जुड़ सकते हैं।
READ: : JHAPPI-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism