E-Commerce से यूपी में हुआ एक नए युग की शुरुआत- CM Yogi
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के उद्यम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce Platform) को नए युग की शुरुआत करने वाला कदम बताया। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने उन्नाव और वाराणसी में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस यानी गोदामों (Flipkart’s warehouse in Unnao and Varanasi) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
ये भी पढे़ंः CM Yogi का बड़ा हमला..बोले सपा-कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने डिजाइन, टेक्नोलॉजी, मार्केट समेत विभिन्न पहलुओं पर काम करके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर अच्छा फोकस किया है। लेकिन इसको और रफ्तार देने का काम तब हुआ जब फ्लिपकार्ट ग्रुप हमारे साथ जुड़ा। और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू की। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि इसके बाद वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम ने न केवल प्रदेश बल्कि देश और दुनिया में भी अपनी सफलता का प्रदर्शन की है. स्वाभाविक रूप से ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग की शुरुआत हुई है।
सीएम ने की वेयरहाउसिंग पॉलिसी का लाभ उठाने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंपनियों से उत्तर प्रदेश में वेयरहाउसिंग पॉलिसी का लाभ लेने की अपील भी की। इसके साथ ही इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर काम करने का आह्वान भी किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव और वाराणसी में अत्याधुनिक फ्लिपकार्ट गोदामों (Flipkart’s new warehouses in Unnao and Varanasi) के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी ने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के समृद्ध इतिहास पर विचार किया, जो सदियों से अर्थव्यवस्था की आधारशिला रहा है। हालांकि, सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में, इस क्षेत्र ने प्रौद्योगिकी, डिजाइन और पैकेजिंग में उभरती मांगों के अनुकूल न होने की वजह से काफी संघर्ष किया है, इसके साथ ही एक ठोस कार्य योजना की अनुपस्थिति भी है।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi को राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी..जानिए क्यों?
मुख्यमंत्री योगी के अनुसार यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है। हर नागरिक को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया के किसी भी बाजार तक अपने उत्पाद पहुंचाने की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों साल से MSME का एक बेस है। लेकिन, समय के अनुरूप तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग समेत विभिन्न पहलुओं पर बदलते वक्त की मांग के मुताबिक ध्यान न देने और ठोस कार्ययोजना न बनाए जाने की वजह से यह उद्योग पिछले तीन-चार दशकों से दम तोड़ रहा था। उन्होंने बताया कि लखनऊ कमिश्नरी से जुड़े उन्नाव और राज्य की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में स्थापित वेयरहाउस एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम योगी ने बताया इसके फायदे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने परंपरागत उत्पादों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर ओडीओपी योजना को आगे बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी बाजार तक अपने उत्पाद को पहुंचाने का काम पहले कठिन लगता था। लेकिन आज तकनीक की वजह से असंभव सा दिखने वाले कार्य संभव हो गया है।
वेयरहाउस से रोजगार मिलेगा-सीएम योगी
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में आज लखनऊ कमिश्नरी से जुड़े जनपद उन्नाव में और प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विख्यात वाराणसी में वेयरहाउस स्थापित किए गए हैं। वेयरहाउस से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी अच्छी सेवा दे पाएगी। इतना ही नहीं इससे कालाबाजारी थमेगी क्योंकि इससे एकाधिकार समाप्त होता है। साथ ही, किसी प्रकार की धोखाधड़ी पर पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
सीएम के अनुसार जब हमारी सरकार 2017 में सत्ता में आई, तो हमें पीएम मोदी से मार्गदर्शन मिला। इसके कारण राज्य में एमएसएमई क्षेत्र की व्यापक मैपिंग हुई। इस पहल ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने आगे बताया कि ODOP के पीछे का विजन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना था जो न केवल उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को संरक्षित करेगा। बल्कि उन्हें व्यापक जनता के लिए आकर्षक भी बनाएगा। उन्होंने मार्केट एक्सेस के विस्तार में टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी भूमिका पर जोर दिया।