Supertech: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) में बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें सोसायटी में 16वीं मंजिल से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा नीचे खड़ी कार पर गिरा। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जरा सोचिए अगर उस कार में कोई बैठा होता तो क्या होता। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह के हादसे हुए हों। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर है।


