Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन में कुछ दिन पहले लगी आग की घटना ने फ्लैट के अंदर सब कुछ खाक कर दिया। अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnara Lee Garden Society) के जी-1306 में लगी आग के बाद इसकी भरपाई का कौन जिम्मेदार होगा। ये अभी तय नहीं हो पाया है। फ्लैट मालिक आलोक सिंह का कहना हैं कि आग की घटना किसी भी समय किसी घर या दूसरी जगह पर लग सकती है। हमारा जो लाखों का नुकसान (Damage) हुआ वो कैसे पूरा करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सुपरटेक की ये घटना ख़तरनाक इशारा कर रही है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन (Ajnara Lee Garden) में कुछ दिन पहले लगी आग की घटना ने फ्लैट के अंदर सब कुछ खाक कर दिया। फ्लैट मालिक का आरोप है कि सोसाइटी में फायर फाइटिंग का सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त नहीं है, पीड़ित आलोक सिंह का कहना है कि घटना के समय फायर अलार्म काम नहीं किया।
लेकिन मैन पावर को फोन कॉल द्वारा हमने सूचना दी। तब आकर उन्होंने आग को बुझाया। लेकिन तब तक पूरा कमरा जलकर खाक हो गया। बता दें कि आग लगने का कारण पूजा की अलमारी में दीपक से उनकी छोटी सी बच्ची की गलती के कारण लगी थी।
पीड़ित आलोक सिंह अजनारा ली गार्डन के जी टावर के 1306 फ्लैट में रहते है। इन्होंने बताया कि घर में पूजा वाली अलमारी में दीपक जल रहा था और हमारे 4 साल की वाणी ने उस दीपक से एक छोटे से कागज को फोल्ड करके जलाया और वो उसके साथ से छूटकर नीचे गिर गया और आग (Fire) लग गई। इस फ्लैट में हमारी बच्ची का स्टडी रूम थी। जिसमे कपड़े, फर्नीचर, पढ़ाई का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत अनुमानित दो से ढाई लाख रुपए होगी।
सोसाइटी में इससे पहले भी हुई कई घटनाएं
यहां के अन्य सोसाइटी (Society) वासियों की माने तो इस सोसाइटी में ये पहली आग की घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। उसके बाद भी यहां की मेंटेनेंस टीम कोई ध्यान नहीं देती और न ही फायर फाइटिंग सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त करती है। घटना के समय फायर अलार्म (Fire Alarm) नहीं बजा लेकिन मैन पावर को हमने कॉल करके सूचना दी। तब ये लोग आए और आग को बुझाया। जबकि दमकल विभाग की टीम मौके पर तब पहुंची जब सब कुछ हो चुका था।
इस घटना की भरपाई का आखिर कौन जिम्मेदार?
अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnara Lee Garden Society) के जी-1306 में लगी आग के बाद इसकी भरपाई का कौन जिम्मेदार होगा? ये अभी तय नहीं हो पाया है। फ्लैट मालिक आलोक सिंह का कहना हैं कि आग की घटना किसी भी समय किसी घर या दूसरी जगह पर लग सकती है। हमारा जो लाखों का नुकसान हुआ वो कैसे पूरा करेंगे।
हमारी बेटी के हाथ से पूजा के दीपक से आग (Fire) लगी मैं मानता हूं, लेकिन सोसाइटी में फायर सिस्टम पूरी तरह चालू हालात में नहीं है, उस दिन अलार्म नहीं बजा भगवान न करें हम उसमे फंस जाते तो ये बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इन्होंने बताया कि फ्लैट का मेंटेनेंस का खर्चा है इन्हे देना चाहिए। लेकिन उनका कहना है कि ये आग आपकी गलती की वजह से लगी है। इसलिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है। जबकि फायर सिस्टम काम करता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
मेंटेनेंस टीम ने मुआवजे से झाड़ा पल्ला
मेंटेनेंस सुपरवाइजर (Maintenance Supervisor) सतपाल ने कॉल पर कि इस बारे में बताया कि ये आग उनकी खुद की गलती से लगी है, इसलिए हमारा कोई दायित्व नहीं बनता। जबकि मौके पर पंहुचकर हमारी टीम ने पूरी तरह आग को बुझा दिया था। रही बात मुआवजे की तो इस बारे में इस घटना को लेकर हमारा कोई दायित्व नहीं है। क्योंकि आग इनकी गलती की वजह से लगी है। हमारे सभी फायर फाइटिंग सिस्टम काम कर रहे है।