Noida में बुर्ज खलीफा जैसी बनेगी बिल्डिंग, जानिए क्या है प्राधिकरण का क्या प्लान
Noida News: नोएडा से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में सिटी सेंटर (City Center) बनाने के लिए सेक्टर-25ए और 32ए को अंडरपास के माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा। इन दोनों सेक्टर में एक ही परिसर में बैंक, मॉल, मीटिंग हॉल (Meeting Hall) आदि सुविधाएं मिलेगी। बिजनेस सेंटर (Business Center) की तरह यहां व्यावसायिक माहौल तैयार किया जाएगा।
इसके लिए प्राधिकरण ने इन सेक्टरों को विकसित करने के लिए कंट्रोल डिजाइन बनाने का काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों सेक्टरों के बीच से अभी मास्टर प्लान रोड नंबर-2 की मुख्य सड़क निकल रही है। इस सड़क के ऊपर से एलिवेटेड रोड जाएगा, जो एक तरफ सेक्टर-18 और दूसरी ओर से सेक्टर-60 को कनेक्ट करता है।
ये भी पढे़ंः Cancer के मरीज़ों के लिए अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा Cancer Hospital
दोनों सेक्टर को अंडरपास के माध्यम से जोड़ने से सिटी सेंटर के एक से दूसरे हिस्से में आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। यहां पर 2-2 लेन का अंडरपास बनाने पर विचार हो रहा है। अधिकारियों ने अनुसार अंडरपास बनाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं समेत दूसरी चीजें का सर्वे करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिया गया है। अब आर्किटेक्ट का चयन होगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1 में फ़ैसिलिटी-रेजिडेंट्स में तकरार..वजह जान लीजिए
आर्किटेक्ट प्लान तैयार कर देगा, जिस पर अधिकारियों और बोर्ड से अप्रूवल लेना होगा। शहर के बीच में होने के कारण पहले से ही यह जमीन व्यावसायिक उपयोग के लिए मास्टर प्लान में चिह्नित की गई है। यहां से शहर के चारों ओर की बेहतर कनेक्टिविटी भी है। बता दें कि साल 2011 के मार्च में नोएडा प्राधिकरण ने वेब बिल्डर को 614000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बुर्ज खलीफा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
नोएडा के सेक्टर-25ए और 32ए में लगभग साढ़े चार लाख वर्ग मीटर जमीन खाली है। प्राधिकरण इसको सिटी सेंटर के रूप में विकसित करेगा। इस क्षेत्र को दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) और कनॉट प्लेस से मिलती-जुलती योजना की तर्ज पर बनान की योजना है। बुर्ज खलीफा को बड़े पैमाने पर मिश्रित उपयोग वाले विकास का केंद्र बिंदु बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार पूरी जमीन पर मार्केट, मॉल, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, घूमने-फिरने के लिए जगह, होटल, एम्यूजमेंट पार्क, कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑफिस और बैंक आदि की सुविधा मिलेगी।
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री के मुताबिक सेक्टर-25ए और 32ए को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। दोनों सेक्टरों को अंडरपास से जोड़ा जाएगा जिससे परिसर के एक से दूसरे कोने में लोग आसानी से आ जा सकें।