Punjab News: पंजाब के बस चालकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने शासकीय और प्राइवेट बस चालकों (Private Bus Drivers) और कंडक्टरों (Conductors) को सतर्क किया है कि वह यात्रियों को बिलकुल भी परेशान न करें। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने बयान में इसको लेकर कहा कि उनको शिकायतें मिल रही है कि पंजाब रोडवेज़ (Punjab Roadways), पी.आर.टी.सी और प्राइवेट बस आप्रेटरों के ड्राईवरों और कंडकटरों द्वारा बसों में सफ़र करने वाली यात्रियों से ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः BJP उम्मीदवार अंगुराल पर AAP का हमला बोले अंगुराल कुल्फी वाले से भी हफ्ता लेते हैं
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने आगे कहा कि उनको शिकायतें मिल रही है कि सरकारी और प्राईवेट बसों के ड्राईवरों/कंडक्टरों की ओर से कई स्टापेज़ पर बसें भी नहीं रोकी जाती और सवारियों को स्टापेज़ से आगे या पीछे उतार कर परेशान किया जा रहा है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन मंत्री ने इसको लेकर कहा कि सरकारी और प्राईवेट बस मुलाजिमों के इस तरह के व्यवहार के कारण आम लोगों में ट्रांसपोर्ट विभाग की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब सरकार की पहल..दिव्यांगों के लिए 3 लाख 44 हजार UID कार्ड बांटे
लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि वह लगातार चैकिंग बढ़ाएं और विभागीय स्तर पर सरकारी बसों के ड्राईवरों/कंडक्टरों को तत्काल क्षेत्रीय ऑफिसों के द्वारा सवारियों के साथ उचित व्यवहार करना सुनिश्चित बनाया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ड्राईवरों और कंडक्टरों को निर्धारित बस स्टापेज़ पर सही ढंग के साथ सवारियों उतारने और चढ़ाने के लिए निर्देश जारी किये जाएं।