Urban Extension Road-2: नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली में जाम का झाम खत्म करने के लिए बनाई जा रही अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-2) का काम अब आखिरी चरण में पहुंच गया है। आने वाले कुछ ही महीनों में रोड को पूरी तरह से खोल दिया दिया जाएगा। यातायात ( Traffic) शुरू होने से पहले रोड को आधुनिक सर्विलांस सिस्टम (Surveillance System) से लैस किया जा रहा है, जिससे हर वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सके। ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर तुरंत चालान काटने की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) भी लगाया जा रहा है, जो दोपहिया वाहन की जानकारी भी आसानी से निकलने में सहायता करेगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली तक जानलेवा गर्मी ..20 से ज्यादा की मौत
नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के मुताबिक 75 किलोमीटर लंबी और 6 लेन चौड़ी अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2) सभी मायने में खास होगी। यह सड़क दिल्ली के बड़े हिस्से में वाहनों के प्रेशर को कम में सहायता करेगी और वाहनों को ट्रैक करने के लिए एडवांस सिस्टम लगाया जाएगा। अभी तक जितने भी एक्सप्रेसवे पर एटीएमएस लगा हुआ है वो वाहनों को ट्रैक तो करता है, लेकिन कई बार दोपहिया वाहनों को ठीक तरीके से ट्रैक नहीं कर पाता है, जिससे जिन एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया जाता है, उन पर चालान काटने में समस्या होती है।
इस बार नेशनल हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (NAPR) कैमरों की संख्या बढ़ाने और इसके साथ ही उनकी विजन क्वालिटी को भी बढ़ाया है। सिस्टम इस तरह से काम करेगा कि अगर कोई प्रतिबंधित वाहन सड़क पर आता है तो तुरंत उसका अलर्ट कंट्रोल रूम (Control Room) और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस को मिलेगा, जिसके बाद चालान करने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee Group के अस्पतालों पर लगेगा ताला! पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
इसमें वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) और वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन एंड इंफोर्समेंट सिस्टम (VIDES) के साथ ट्रैफिक वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम भी लगाया जाएगा। यह सिस्टम वाहन और एनआईसी के ई-चालान सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा, जिससे तय समय में चालान काटने में मदद मिलेगी। नए सिस्टम को लगाने के लिए सभी नियम शर्तों को जोड़ते हुए इच्छुक कंपनियों से चार जुलाई तक निविदा भी आमंत्रित की गई है।
दिल्ली में कम होगा वाहनों का दबाव
अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से शुरू होती है, जो दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के पास से एयरपोर्ट को कनेक्ट करते हुए द्वारका, नजफगढ़ के रास्ते सिंघु बॉर्डर तक बन रही है। यह रोड एयरपोर्ट के पास द्वारका एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट करेगी, जिससे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे की तरफ जाने भी आसान होगा। ऐसा अनुमान है कि इसके बनने से दिल्ली के अंदर करीब दो से ढाई लाख वाहनों का दबाव कम हो सकता है।