UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले मेधावियों सम्मानित करेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग मेधावी सम्मान समारोह की तारीख का बहुत ही जल्द ऐलान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (U.P Board) के टॉप पांच मेधावी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट्स एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) के टाप 10-10 मेधावियों को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः CM योगी की दरियादिली..कुवैत अग्नि हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कुल 170 मेधावियों को सम्मानित करेंगे। वहीं यूपी बोर्ड की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के टॉप छह से लेकर टाप 10 तक के मेधावियों और प्रत्येक जिले के टाप 10 मेधावियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटर के इन मेधावियों की संख्या 1,201 है।
ये भी पढ़ेंः Haryana सरकार में कभी भी हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल..CM सैनी ने दिये संकेत
राज्य स्तरीय मेरिट के मेधावियों को एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट के टाप टेन मेधावियों को 21 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसकी तैयारी शुरू करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।