Anil Baluni News: उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद और बीजेपी के बड़े नेता अनिल बलूनी (Anil Baluni) लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार चमोली पहुंचे। चमोली (Chamoli) पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सांसद अनिल बलूनी का भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद बीजेपी ऑफिस (BJP Office) में अनिल बलूनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनमानस के लिए केंद्र और राज्य सरकार हितकारी योजनाएं चला रही है। जिसके चलते आज देश की जनता लगातार बीजेपी को ही समर्थन दे रही है।
ये भी पढ़ेंः मेदांता अस्पताल में भर्ती शैलारानी रावत से मिले सांसद अनिल बलूनी..जल्द स्वस्थ होने की कामना
उत्तराखंड (Uttarakhand) को लेकर उन्होंने कहा कि स्वाथ्य के क्षेत्र में भी यहां खूब काम किया जाएगा। उत्तराखण्ड के गांव से पलायन रोकने के लिये उप चुनाव के बाद अपना गांव अपना वोट कार्यक्रम चलाया जाएगा। पहाड़ में लगातार कम हो रही विधानसभा सीटों को लेकर अनिल बलूनी ने कहा सरकार के साथ मिलकर परिसीमन को क्षेत्रफल के मुताबिक किये जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिससे जिले में पहले 4 विधान सभा सीटें थी, जो अब वर्तमान में कमहोकर 3 रह गयी हैं। पौड़ी में 8 सीटें थी, जो अभी 6 रह गई हैं। यही क्रम चलता रहा तो आने वाले समय में पहाड़ का प्रतिनिधत्व धीरे धीरे कम होता चला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा एलान..घरेलू बिजली कनेक्शन पर अब नहीं लगेगा न्यूनतम मासिक शुल्क
बदरीनाथ उपचुनाव (Badrinath By Election) को लेकर अनिल बलूनी ने कहा पूरा बीजेपी संगठन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेगा। बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को भारी मतों से जिताने के लिये एकजुट होकर काम करेगा। उन्होंने कहा बदरीनाथ उपचुनाव में बीजेपी को बंपर वोटों से जीत दिलाएंगे।