Cobra in Amazon box

Amazon के बॉक्स में कोबरा..यकीन ना हो तो वीडियो देख लीजिए

Trending
Spread the love

Amazon: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि किसी भी कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि कभी-कभी कस्टमर (Customer) को ऐसी चीजें भी डिलिवर हो जाती है, जिससे उनको समस्या का सामना करना पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है बेंगलुरु में एक कस्टमर के साथ। आपको बता दें कि बेंगलुरू (Bengaluru) के एक कस्टमर को पैकेज में कथित तौर पर कोबरा सांप मिला है। दरअसल, पति-पत्नी ने Xbox कंट्रोलर मंगवाया था। पैकेज का वीडियो सोशल मीडया पर भी शेयर हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पैकेज के अंदर एक सांप है।

ये भी पढ़ेंः Gmail का इस्तेमाल करने वाले ये खास Tricks जरूर अपनाएं

कंपनी ने कस्टमर को दो घंटे होल्ड पर रखा

दंपती ने वीडियो अपलोड करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने अमेजन कस्टमर केयर (Customer Care) से जब इस घटना के बारे में बात की तो उन्हें दो घंटे के लिए होल्ड पर रखा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार, पत्नी का नाम तन्वी है। वो बेंगलुरु के सरजापुर रोड की रहने वाली हैं।

कंपनी को मांगनी पड़ी माफी

तन्वी के शिकायत पर अमेजन ने उनसे मांफी मांगी है। कंपनी के कस्टमर केयर ने लिखा कि ऐमजॉन ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें दुख है। हम चाहेंगे कि इसकी जांच हो। प्लीज जरूरी चीजें जल्द से जल्द हमें भेजें। और हमारी टीम अपडेट के साथ जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।

ये भी पढ़ेंः सैलून में मसाज करवाने वाले..ये वीडियो देख लीजिए

आपको बता दें कि ऐमजॉन ने पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया। वहीं, सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ भी दिया गया है।