Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी (Gaur City) समेत कई सोसायटी के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चारमूर्ति चौक (Charmurti Chowk) से तिगड़ी रोटरी (Triangle Rotary) की सड़क पर दोनों ओर री-सर्फेसिंग का काम बहुत ही जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। टेंडर की प्रक्रिया करीब एक माह में पूरा कर इस रोड को सही कराने की तैयारी है। साथ ही 19 दूसरे कार्यों के लिए भी करीब 73 करोड़ रुपये के प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास कार्यों को रफ्तार देना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः सुपरटेक-ATS बिल्डर पर चलेगा डंडा! पढ़िए ज़रूरी ख़बर
प्राधिकरण के सीईओ (Authority CEO) एनजी रवि कुमार ने मेनटेनेंस और निर्माण कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत अभियांत्रिकी (Electrical Engineering) और जल-सीवर विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के महाप्रबंधक ओएसडी हिमांशु वर्मा ने जानकारी दी कि परियोजना विभाग ने 47 करोड़ रुपये में 12 कार्यों के टेंडर निकाले हैं, जिनमें चारमूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी की सड़क पर दोनों ओर री-सर्फेसिंग के अतिरिक्त पाली में शिव मंदिर के पास पंचायत घर का अवशेष कार्य, नालों को कवर करने का कार्य, सेक्टर एक व ज्यू थ्री में नाले की सफाई के कार्य, पाली में छह फीसदी आवासीय प्लॉटों को विकसित करने का कार्य आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः गर्मी में गन्ने के जूस पीने वाले..ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ लें
ऐसे ही करीब 6.85 करोड़ रुपये की लागत से कई गांवों में 6 फीसदी आबादी प्लॉटों में एलईडी लाइट लगाने आदि के काम कराए जाएंगे। जल-सीवर विभाग की ओर से सेक्टर इकोटेक थ्री स्थित 20 एमएलडी एसटीपी का मेनटेनेंस व संचालन और गंगाजल परियोजना के जोनल रिजर्वायर के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटल और संबंधित सिविल कार्य और जीआईएस मैपिंग के कामों पर 17.51 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हुए हैं। ऐसे ही उद्यान विभाग ने गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के पास 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट में ओपन जिम लगाने का कार्य, डीएससी रोड और एनएच-24 के सौंदर्यीकरण आदि कामों के लिए 1.49 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गए हैं। टेंडर प्रक्रिया को करीब एक माह में पूरा कर काम शुरू कराने की तैयारी है।