उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। DDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है। पूरी घटना पर पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने दुःख व्यक्त किया है। सांसद बलूनी ने इस दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और डीडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है।
अलकनंदा नदी में गिरा टैम्पो ट्रैवलर
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन रुद्रप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 23 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं तो वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।