डॉग अटैक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक डॉग अटैक से पैरेंट्स दहशत में हैं। खबर नोएडा के सेक्टर 47 से है जहां बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य प्रज्ञया पाठक शर्मा की बेटी को कुत्ते ने काट लिया। जिससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। कुत्ते के हमले के बाद पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है।
पेट आर्नर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना
डॉग पॉलिसी (dog policy)के तहत नोएडा प्राधिकरण ने पेट आर्नर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और इलाज का खर्चा उठाने के लिए नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने सी-32 में रहने वाले सजल श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने नोटिस में कहा कि आपके मकान में 6 से 10 डॉग्स को पाला जा रहा है, जिसमें एक डॉग्स ने एक बच्ची को काट लिया। जुर्माना की राशि प्राधिकरण के खाते में जमा करे और बच्ची का पूरा इलाज कराए। इन घटनाओं को रोकने के लिए ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई है. प्राधिकरण ने अपनी 207वीं बोर्ड बैठक के बाद इस पॉलिसी को लागू कर दिया है।