Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान है। पिटबुल प्रजाति का कुत्ता अपने खतरनाक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में पिटबुल (Pitt Bull) समेत 23 खतरनाक नस्ल के कुत्तों के खरीद-बिक्री, ब्रीडिंग और इम्पोर्ट पर पूरी तरीके से रोक लगाया है। जिनके पास पहले से इन नस्ल के कुत्ते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही कुत्ते के वैक्सीनेशन (Vaccination) और स्टेरिलाइजेशन पर विशेष ध्यान रखते हुए आम जनमानस के सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार रहने के लिए भी कहा गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमे एक पिटबुल प्रजाति का कुत्ता खुलेआम घूम रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस बिल्डर की संपत्ती कुर्क करने का आदेश जारी..निवेशकों में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो ग्रेनो वेस्ट के कोको काउंटी सोसाइटी (Cocoa County Society) के टावर-ए का है। वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे एक पिटबुल प्रजाति का कुत्ता सोसाइटी कॉरिडोर में खुलेआम घूम रहा है। वह अपने मालिक के पीछे पीछे लिफ्ट में भी जाता है। कुत्ते को ना तो रस्सी या जंजीर से बांधा गया था और न ही कुत्ते के मुंह पर मजल ही लगाया गया था। वीडियो में यह भी दिख रहा कि लिफ्ट के पास तीन बच्चे खड़े हैं, इसके बाद भी कुत्ते के मालिक ने कोई सावधानी नहीं बरती। मामला इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 वालों..अभी भी वक्त है..जाग जाइए