Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) फेज-4 का पहला तीन किलोमीटर का एक खंड इस साल के अगस्त महीन में यात्रा के लिए खुलने जा रहा है। मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम (Janakpuri West) से आर.के. आश्रम कॉरिडोर (R.K. Ashram Corridor) के बीच इस 3 किलोमीटर के खंड पर कुल दो स्टेशन होंगे। इस लाइन पर सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। जल्द ही जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त करने के साथ मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर को सुरक्षा जांच के लिए आवेदन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad से मेरठ..इसी महीने आने वाली है गुड न्यूज़
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग 28.9 किलोमीटर कुल लंबा कॉरिडोर है। इसके एक खंड जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (Krishna Park Extension) को सबसे पहले खोलने के लिए तैयारी की जा रही है। इसका काम आखिरी चरण में है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर द्वारा सुरक्षा जांच के बाद अनुमति मिलने के बाद इसे परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा।
मेट्रो के अनुसार, मेट्रो फेज चार के सभी कॉरीडोर पर काम पूरा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि मेट्रो फेज 4 के जिस खंड को खोलने की तैयारी की जा रही है वह लगभग तीन किलोमीटर का सेक्शन भूमिगत है। जनकपुरी पश्चिम एलिवेटेड होगा, जबकि कृष्णा पार्क एक्सटेंशन भूमिगत होगा। मेट्रो फेज चार का यह कॉरिडोर मौजूदा मजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) का ही विस्तार लाइन है। इस लाइन पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह उत्तरी दिल्ली के रोहिणी, प्रशांत विहार, नॉर्थ रोहिणी कैंपस, पीतमपुरा, दीपाली चौक को पुरानी दिल्ली के सदर बाजार, बल्लीमारान, मटिया महल जैसे इलाकों को मेट्रो से जोड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority इसी महीने ला रही है कमर्शियल प्लॉट की स्कीम..पढ़िए पूरी डिटेल
2026 तक पूरे होंगे तीन कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो फेज चार में कुल तीन कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम के अलावा मौजपुर से मजलिस पार्क कॉरिडोर जो कि 12.5 किलोमीटर लंबा है। इसका काम 2025 के मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। एयरोसिटी से तुगलकाबाद के 23.6 किलोमीटर के कॉरिडोर और जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम कॉरिडोर को भी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।