Haryana News: हरियाणा के किसानों और मजदूरों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने हरियाणा (Haryana) के किसानों और मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जारी हुए एक अधिकारियक बयान के मुताबिक, हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों और खेत मजदूरों के लिए एक योजना से आयु सीमा को समाप्त कर दिया है। इसके तहत कृषि मशीनरी का संचालन करते समय मृत्यु या दिव्यांगता के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ेंः Karnal By-Election: CM नायब सैनी बने विधानसभा सदस्य..आसानी से जीत हासिल की
अधिकारिक बयान में बताया गया है कि सरकार ने किसानों, कृषि मजदूरों और मार्केट यार्ड मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री किसान और खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत आयु सीमा को समाप्त कर दिया है। इस फैसले के आदेश में कहा गया है कि अब 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति भी योजना के तहत लाभ के पात्र होंगे।
आपको बता दें कि पहले इस योजना के तहत पीड़ित की आयु 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी। इस योजना के तहत, कृषि मशीनरी का संचालन करते समय मृत्यु या दिव्यागंता के मामले में किसानों, कृषि मजदूरों और बाजार यार्ड मजदूरों को 37,500 रुपये से 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।
ये भी पढ़ेंः 10 साल बाद लौट रहा गठबंधन सरकार का दौर..जनादेश किसकी जीत, किसकी हार?
कृषि, बागवानी विभाग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए यहां सीएम नायब सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में कृषि मंत्री कंवर पाल भी शामिल हुए। सीएम सैनी ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को बिना किसी देरी के निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
हर गरीब को मिलेगा मकान
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब को मकान देने का काम हम तेजी से करने जा रहे हैं। जितने भी एप्लीकेशन आए हैं, उन्हें वेरीफाई करवाकर लोगों को पक्की छत देने का काम करेंगे।