Dr. Mahesh Sharma News: लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से नवनिर्वाचित सांसद डॉ. महेश शर्मा का एनडीए सरकार में कद बढ़ सकता है। माना जा रहा है कि उनको नई कैबिनेट (New Cabinet) में जगह मिल सकती है और केंद्रीय मंत्री का पद दिया जा सकता है। गौतमबुद्ध नगर से बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने के बाद डॉ. महेश शर्मा का कद बढ़ने की संभावना को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः कितना अलग होगा मोदी सरकार का थर्ड टर्म? पढ़िए पूरा विश्लेषण
आपको बता दें कि डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को 2014 के मोदी सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था। हालांकि वह 2019 में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब 2024 में उनके मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना ज्यादा प्रबल हो गई हैं। इसका कारण है कि, अधिक मार्जिन से जीत कर उस दौर में संसद पहुंचना, जब यूपी में अधिकांश सीटें बीजेपी हार गईं।
इस बार के चुनाव में बड़े-बड़े नेता जीतने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन डॉ. महेश शर्मा उसी रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आए। गौतमबुद्ध नगर के चुनाव परिणाम से ऐसा कभी भी नजर नहीं आया कि जब इंडिया गठबंधन किसी भी चरण में आगे ही न निकल पाई हो। डॉ. महेश शर्मा ने पहले की दो लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी क्लीन स्वीप किया।
ये भी पढ़ेंः नीतीश अगर पलट गए फिर भी बनेगी मोदी की ही सरकार..पढ़िए पूरा गणित
खूब मिल रही है बधाई
गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की जनता डॉक्टर शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को खूब बधाई दे रही है। उन्होंने सांसद को फूल मालाओं के साथ बधाई दी। सांसद ने सभी का मुंह मीठा कराया और सभी को धन्यवाद किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधायक खुर्जा मिनाक्षी सिंह, सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, चेयरमैन गीता पंडित, पूर्व विधायक एवं मंत्री मदन चैहान, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, अशोक चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रभारी गौतमबुद्धनगर लोकसभा अनिल सिसोदिया, सहप्रभारी मीनाक्षी भराला, गिरिजा सिंह, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उमेश पहलवान, गिरिष कोटनाला, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यु अध्यक्ष एनपी सिंह, अशोक मिश्रा, ओमवीर अवाना, सुरेश शर्मा सहित शहर के सभी आरडब्ल्युए के पदाधिकारी और सामाजिक संस्थाओं एवं एओए के पदाधिकारी भी मौजूद थे।