Greater Noida West News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट अटकने का मामला आए दिन सामने आता ही रहता है। लिफ्ट अटकने का ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निराला एस्टेट सोसायटी (Nirala Estate Society) से आ रहा है, जहां की सोसायटी में अचानक लिफ्ट अटक गई। इस दौरान लिफ्ट में लगभग 15 मिनट तक मां-बेटे फंसे रहे। मां-बेटे के चीखने और चिल्लाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) मौके पर पहुंचे और किसी तरह लिफ्ट खोलकर मां-बेटे को बाहर निकाले। पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी थी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: श्री राधा स्काई गार्डन का ये हाल किसने कर दिया?
निराला एस्टेट सोसायटी की है घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार निराला एस्टेट सोसायटी (Nirala Estate Society) के टावर-9 की सातवीं मंजिल पर संदीप त्रिपाठी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि रात को उनकी पत्नी बेटे के साथ पार्क गई थीं। रात लगभग 11 बजे दोनों लिफ्ट में ऊपर आने लगे। ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट (Lift) में चढ़ते ही उन्होंने सातवीं मंजिल पर जाने के लिए बटन दबाया। बटन दबाने से गेट बंद हो गया, लेकिन लिफ्ट नहीं चली। इंतजार करने के बाद पत्नी ने दरवाजा खोलने के लिए बटन दबाया। लेकिन लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर टावर के सुरक्षा गार्ड को सूचना दी। साथ ही पत्नी ने फोन कर उन्हें भी सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के इस रूट पर गाड़ी दौड़ाने वाले ..पहले ये ख़बर पढ़िए
गेट खुलने में लग गए 15 मिनट
लिफ्ट अटकने की सूचना मिलने पर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचा और चाबी से गेट खोलने की कोशिशि की। गेट नहीं खुलने पर पास के टावर के सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंचे। लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों सुरक्षा गार्ड लिफ्ट खोलने में सफल हुए।
मां-बेटे का डर से बुरा हाल
उन्होंने बताया कि लिफ्ट (Lift) में फंसे रहने के दौरान उनका बेटा काफी डर गया था और खूब रो रहा था। उनकी पत्नी भी डरी हुई थी। आरोप है कि रात में ही मेंटेनेंस टीम को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। बुधवार दोपहर लिफ्ट की मरम्मत की गई। निवासियों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट में लोग फंस रहे हैं। सोसायटी में लिफ्ट का रखरखाव ठीक से नहीं की जा रही है।