HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक अकाउंट (HDFC Bank Account) रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। अब छोटे लेन-देने के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा है। जब आप कोई पेमेंट (Payment) करते हैं या कहीं से आपके खाते में पैसे आते हैं, तो यह अमाउंट चाहे 1 ही रुपये का क्यों न हो, 1 एसएमएस यानी टेक्स्ट मैसेज के जरिए आपको अलर्ट (Alert) मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इससे जुड़ी सूचना अपने ग्राहकों को भेज दिया है।
ये भी पढ़ेः Income Tax Notice के नाम पर फर्जीवाड़ा..ध्यान से खबर पढ़िए
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने कम पैसों के लेन-देन पर एसएमएस अलर्ट बंद (SMS Alerts Off) करने का फैसला किया है। बैंक का यह फैसला 25 जून से लागू होगा। बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है।
500 रुपये से कम क्रेडिट पर भी नहीं आएगा एसएमएस अलर्ट
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक 25 जून से कम मूल्य के लेन-देन से जुड़ा एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। लेकिन पैसे मिलने और भेजने, दोनों के लिए अलर्ट की सीमा अलग-अलग है। बैंक ने ग्राहकों को जो सूचना दी है, उसके अनुसार UPI से 100 रुपये से कम के खर्च का अब एसएमएस अलर्ट नहीं आएगा।
इसके साथ ही 500 रुपये तक के क्रेडिट (Credit) का भी एलर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, ई-मेल अलर्ट, हर ट्रांजेक्शन का मिलेगा। ऐसे में बैंक ने सभी ग्राहकों को अपना मेल आईडी अपडेट करने को कहा है ताकि उन्हें हर लेन-देन का अलर्ट मेल पर मिल सके।
छोटे लेन-देन के लिए बढ़ा यूपीआई का इस्तेमाल
पिछले कुछ सालों से यूपीआई (UPI) के जरिए लेन-देन में ट्रांजेक्शन (Transactions) की औसत वैल्यू धीरे-धीरे कम हो रही है। साल 2022 की दूसरी छमाही में यह 1,648 रुपये से 8 प्रतिशत कम होकर 2023 की दूसरी छमाही में 1,515 रुपये हो गया। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि छोटे लेन-देने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा रहा है।
वर्ल्डलाइन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांजैक्शंस के वॉल्यूम और वैल्यू के हिसाब से देश के 3 प्रमुख यूपीआई (UPI) ऐप फोनपे (PhonePe), गूगलपे (GooglePay) और पेटीएम (Paytm) हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक यूपीआई के जरिए लेन-देन कैलेंडर साल 2023 में 10 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर करीब 11.8 हजार करोड़ पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ेः Post Office की इस स्कीम में करें निवेश..मिलेगा तगड़ा मुनाफा
बैंक ने 2 डिजिटल क्रेडिट कार्ड किए लॉन्च
इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2 डिजिटल क्रेडिट कार्ड पिक्सल प्ले (PIXEL Play) और पिक्सल गो (PIXEL Go) लॉन्च किए हैं। इन डिजिटल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बैंक के पेजेप एप (PayZapp App) के जरिए किया जा सकेगा। इन कार्ड को 25 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी वाले और 6 लाख रुपये तक का रिटर्न भरने वाले सेल्फ एम्प्लॉयीड लोग ले सकते हैं।