Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले आईआरएस (Indian Revenue Service) अधिकारी के फ्लैट में बीएचईएल की डिप्टी एचआर मैनेजर (Deputy HR Manager) का शव फंदे से लटकता मिला है। इस मामले में मृतक युवती के पिता ने आईआरएस अधिकारी (IRS officer) पर हत्या का आरोप लगाया है और सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की ठगबाज़ कंपनी!120 किराए के लैपटॉप को मार्केट में बेचा
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि साल 2016 बैच के आईआरएस सौरभ मीणा (IRS Saurabh Meena) नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते हैं। शाम को लगभग 4 बजे पुलिस को उस फ्लैट में एक महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में महिला का शव कपड़े से बने फंदे पर लटकता मिला। मृतका की पहचान 37 साल की शिल्पा गौतम के रूप में हुई है। शिल्पा बीएचईएल में डिप्टी एचआर मैनेजर के पद कार्य करती थीं।
सौरभ से शादी करना चाहती थी शिल्पा
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि शिल्पा ने आत्महत्या की है। इसके पीछे यह वजह है कि पिछले तीन साल से शिल्पा और सौरभ रिलेशन में थे। शिल्पा अब शादी करना चाह रही थी। इसी बात को लेकर उस दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। वहीं, शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
बताया यह भी जा रहा है कि घटना के समय आईआरएस ऑफिसर भी उस समय फ्लैट में मौजूद था। डिप्टी एचआर मैनेजर और आईआरएस दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे। शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस अधिकारी ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसकी महिला दोस्त ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर सुसाइड कर ली है। सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब उनको जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि सौरभ ने शादी का झांसा देकर शिल्पा को भरोसे में लिया हुआ था। वह अक्सर शिल्पा से मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता था। शिल्पा की एक दोस्त के माध्यम से पता चला था कि शिल्पा सौरभ के फ्लैट में मरी पड़ी हुई है। ओपी गौतम ने सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया है।
डेटिंग ऐप से मुलाकात हुई
युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के माध्यम से हुई थी। आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया था। जब उस पर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली।
मोबाइल की हो रही है जांच
पुलिस शिल्पा के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। दोनों के मोबाइल की भी जांच हो रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चेक किया जा रहा है। आईआरएस अधिकारी के फ्लैट में युवती की मौत का मामला पहेली बना हुआ है।