Rajkot: गुजरात के राजकोट जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजकोट स्थित एक माल के टीआरपी गेमिंग जोन (TRP Gaming Zone) में आग लगने से 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। शाम लगभग 4 बजे टीआरपी गेमिंग जोन (TRP Gaming Zone) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। शनिवार होने के कारण बच्चे भी खूब थे। अचानक फाइबर से बना गेमिंग जोन (Gaming Zone) पलक झपकते आग से घिर गया। लोहे के ढांचे पर गेमिंग जोन होने की वजह से दमकर कर्मचारियों को राहत काम में बहुत जूझना पड़ा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः सिख श्रद्धालुओं के लिए Hemkund Sahib के कपाट को लेकर अच्छी खबर
इस घटना को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि राहत कार्यों की जानकारी लेने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी बात की। मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को इस हादसे में खोया है।
इस हादसे के बाद गेमिंग जोन का संचालक युवराज जाडेजा और 30 से 40 जोन कर्मचारी वहां से भाग निकले। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव के मुताबिक अभिभावकों से उनके बच्चों एवं संबंधियों की जानकारी एकत्र की जा रही है, तभी लापता लोगों की जानकारी मिल सकेगी। इस घटना में 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट के सभी गेमिंग जोन बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर के सभी गेमिंग जोन को सुरक्षा जांच के बाद ही संचालन की अनुमति मिल सकेगी। गेमिंग जोन का प्लाट युवराज सिंह जाडेजा के नाम पर है। लेकिन, गेमिंग जोन का संचालन किसके पास है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां यह गेमिंग जोन है, वहां ऊपरी भाग में काम चाल रहा था। अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। फायर ब्रिगेड अहमदाबाद के अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि जांच के बाद ही असल कारणों का पता चलेगा। डुप्लीकेट बिजली के वायर या फिर बढ़ा बिजली का लोड भी इस घटना का कारण माना जा रहा है।
आग इतनी तेजी से क्यों भड़की
गेम जोन में रबड़-रेक्सिन का फर्श, करीब 2500 लीटर डीजल का स्टोरेज, कार ट्रैक के किनारे रखे टायर और शेड में लगे थर्मोकोल शीट के कारण से कुछ मिनटों में पूरा गेम जोन भट्टी में बदल दिया और कुछ घंटों में जलकर पूरा खाक हो गया।
तीन मंजिला स्ट्रक्चर में नीचे से ऊपर जाने के लिए केवल एक सीढ़ी थी। आग नीचे से ऊपर तक फैल चुकी थी। दूसरी और तीसरी मंजिल के लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया।
शव के पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट
अभी भी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि यह पता नहीं है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।