नोएडा एक्सटेंशन की तमाम सोसाइटी जिसमें सुपरटेक के फ्लैट खरीदार भी शामिल हैं रजिस्ट्री ना होने की वजह से ना तो फ्लैट में सुकून से रह रहे हैं और ना ही इन्हें बेच पा रहे हैं। ऐसे में बिल्डर और अथॉरिटी की उदासीनता लाखों की पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदने वालों को परेशान कर रही है।
ऐसी ही कहानी नोएडा के सेक्टर 63 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी से है जहां सालों से अटकी पड़ी रजिस्ट्री को लेकर निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों ने हाथों में बैनर लेकर नोएडा प्राधिकरण से उनके फ्लैटों की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवाने की मांग की है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेजिडेंट्स ने हिस्सा लिया।
रेजिडेंट्स की मांग थी कि उनके फ्लैट की रजिस्ट्री जल्द से जल्द करवाई जाए। सोसायटी के क्लब हाउस से शुरू हुआ प्रदर्शन अलग-अलग ब्लॉक होते हुए वापस क्लब पर आकर खत्म हुआ।
विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि ये केवल एक शुरुआत है अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह इस से भी बड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे। जानकारी के अनुसार गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में करीब 1400 फ्लैट हैं। जिसमें ओसी आने के बाद अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाई है क्योंकि बिल्डर प्राधिकरण के बकाए का भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसे लेकर पहले भी लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। लेकिन इस बार प्रदर्शन बड़े पैमाने पर था।