Greater Noida: चाव से मोमोज़ ऑर्डर करने वाले..इस खबर को पढ़ लीजिये

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: अगर आप भी मोमोज (Momos) के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा टेकजोन-4 स्थित सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी (Sovier Green Arch Society) के मार्केट में बने एक स्टॉल से मोमोज खाने से 20 से भी ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई है। कई बच्चों और महिलाओं को तत्काल प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उल्टी रुकने का नाम नहीं ले रही और पेट में तेज दर्द हो रहा है। पीड़ित परिवारों ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) से की है। विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोमोज (Momos) की दुकान से सैंपल लिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..नोएडा में नहीं होगी बिजली की कमी

Pic Social Media

ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) के ए-4 टावर के निवासी राकेश गौतम ने जानकारी दी कि सोमवार देर रात लगभग दस बजे पत्नी और बच्ची के साथ मैडम मोमोज सेंटर गए थे। वहां से पनीर मोमोज खाकर वापस लौटे थे। अगले दिन से पत्नी की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी ज्यादा होने से मन घबराने लगा। देर रात ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में बिसरख के पास यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान पता चला कि सीवियर फूड पॉइजनिंग हुई है। जिसके कारण से उल्टी हो रही है।

राकेश गौतम के मुताबिक पत्नी चार दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उधर,उनकी बेटी और वह खुद भी डायरिया की चपेट में हैं। सोसायटी में रहने वाले एक दूसरे निवाली के परिवार के तीन से चार लोग मोमोज खाने से बीमार हो गए हैं, जिसका गौड़ सिटी के सर्वोदय अस्पताल में इलाज हो रहा है। उनके घर में एक छोटी बच्चे के साथ दो से तीन लोग बीमार हैं। उधर, गौड़ सौन्दर्यम सोसायटी में रहने वाले सात से आठ लोगों की तबियत मोमोज खाने से खराब हो गई है, जिसमें कुछ घर पर ही इलाज कर रहे हैं। कुछ की हालात खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ेंःNoida के ज़ेवर एयरपोर्ट तक चलेगी ट्रेन..यहाँ बनेंगे नए रेलवे स्टेशन

उल्टी और पेट दर्द की की आ रही शिकायत

ग्रेनो वेस्ट में यथार्थ अस्पताल (Yathar Hospital) प्रबंधन के मुताबिक दो दिन पहले सात से आठ लोग इमरजेंसी में आए थे। मोमोज खाने के कारण से तबीयत खराब होने की शिकायत चिकित्सकों से की थी। इसमें कई लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द सहित कई अन्य शिकायत बताई थी। टीम ने तत्काल सभी लोगों की स्थिति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा था। कुछ लोगों की सेहत को देखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं कुछ एडमिट है।

शिकायत के बाद जांच के लिए आई टीम

खाद्य सुरक्षा विभाग में सहायक खाद्य आयुक्त दो अर्चना धीरान ने जानकारी दी कि निवासियों ने मैडम मोमोज सेंटर के मोमोज खाने से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी। तत्काल विभागीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है। गर्मी ज्यादा पड़ रही है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।