उत्तराखंड के जंगलों में आग रोकने के लिए CM धामी का अनोखा प्लान

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के जंगलो में लगी आग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) अनोखा प्लॉन तैयार किया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों वर्षा से जंगलों में लगी आग पर काबू होने के बाद फिर से आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। लगातार सामने आ रही घटनाओं से प्रशासन से लेकर आम जनता सभी परेशान हैं। एनडीआरएफ (NDRF) और वन विभाग (Forest Department) की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढे़ंः कितनी अमीर हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत..गाड़ी, बंगला सब की डिटेल पढ़िए

Pic Social media

सीएम धामी (CM Dhami) भी जंगल की आग पर काबू पाने के लिए समय-समय पर सख्त निर्देश जारी कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सीएम धामी ने आग पर काबू पाने के लिए आमजन के साथ मिलकर एक अभियान भी चलाया है। सीएम के इस अभियान से वनाग्नि की घटनाएं काफी कम हो गई हैं साथ ही वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों की आमदनी भी होने लगी है।

पिरुल लाओ, पैसे पाओ अभियान

सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं का एक प्रमुख कारण पिरुल होता है। जिसके निस्तारण के लिए हम आमजन के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं। पिरुल लाओ, पैसे पाओ अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग पिरुल को इकट्ठा कर ₹ 50/किलो की दर से सरकार को बेच रहे हैं। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिलने लगा है। इस अभियान से वर्तमान में वनाग्नि की घटनाएं काफी कम हो गई हैं साथ ही वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों की आमदनी भी हो रही है।

ये भी पढे़ंः PM मोदी या राहुल गांधी..कौन ज्यादा अमीर..किसके पास कितना कैश?

गुमांई व गंगोटी के जंगल में भी आग

तमलाग गांव से सटे जंगलों में सुलगती आग से गुमांई व गंगोटी वन क्षेत्र भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ। जंगल में लगी आग को बुझान के लिए एनडीआरएफ और वन विभाग की टीम लगी हुई है। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि अदवाणी नार्थ व साऊथ क्षेत्र में बीती देर सायं को सेटेलाइट डेटा के आधार पर आग की घटना की सूचना मिली। आग तमलाग के जंगलों में फैल गई तथा सिविल वन क्षेत्र से होते हुए आग बेकाबू होकर रिजर्व फारेस्ट की ओर बढ़ गई, जिससे कि गुमांई व गंगोटी के जंगल भी प्रभावित हो गए।