FD पर 9% से ज़्यादा ब्याज़ दे रहे हैं ये 4 बैंक..पढ़िए पूरी डिटेल

Trending
Spread the love

Fixed Deposit: अगर आप भी एफडी (FD) कराने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि जब भी लोगों को निवेश करना होता है वह सबसे पहले एफडी को ही खोजते हैं। एफडी में भी उनकी तलाश होती है कि कौन सी बैंक उनको ज्यादा ब्याज देगी। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आपका पैसा सेफ रहता है और आपको गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है। मई 2024 में कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ाई हैं। इनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कितनी बढ़ोतरी की है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट! PNB में है अकाउंट तो इस ख़बर को ज़रूर पढ़िए

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

अगर आप एफडी कराना चाह रहे हैं तो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी कराने वालों के लिए ब्याज दरें में बदलाव किया है। बैंक की ओर से अब 4 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 9.1 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।

Pic Social Media

आरबीएल बैंक

बात अगर एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करें तो आरबीएल बैंक ने भी अपनी एफडी की दरों को रिवाइज किया है। यह ब्याज दरें भी 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी। आरबीएल बैंक की ओर से दिया जा रहा सबसे ज्यादा ब्याज 8 फीसदी है, जो 18-24 महीनों की एफडी के लिए दिया जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में ले. कर्नल पुरोहित के बयान से हड़कंप

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

इसी महीने में कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों के रिवाइज किया है। यह भी 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू हो रही हैं। बैंक की ओर से 3.5 फीसदी से लेकर 7.55 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 400 दिन की एफडी पर ऑफर की जा रही है।

Pic Social Media

सिटी यूनियन बैंक

2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए सिटी यूनियन बैंक ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की ओर से ग्राहकों को 5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। सबसे अधिक ब्याज 7.25 फीसदी 400 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है।

Pic Social Media