Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गर्मी की वजह से तमाम सोसायटी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। कहीं हफ्तों से पानी नहीं आ रहा है तो कहीं लोग गंदा पानी इस्तेमाल को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West:गंदा पानी..कूड़े की भरमार..ये हवेलिया-वेलेंसिया है यार
यही हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 स्थित रक्षा अडेला सोसाइटी का। जहां के निवासी पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं। रेजिडेंट्स का आरोप है कि सोसाइटी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तरफ से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। निवासी पानी का बोतल और प्राइवेट टैंकर मंगा कर जरूरत पूरी कर रहे हैं।
कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे सोसाइटी निवासियों ने ग्रेनो प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण लोगों की पानी जैसी मूलभूत सुविधा की शिकायत पर भी बिलकुल ध्यान नहीं देता। बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों ही समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Noida की इस पॉश सोसायटी में बड़ा हादसा..लिफ्ट का ब्रेक फेल..3 लोग घायल
सोसायटी के निवासी मनोज लीलानी का कहना है कि सोसायटी में 800-900 परिवार रहते हैं। जो करीब एक हफ्ते से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। प्राधिकरण पानी की सप्लाई नहीं कर रहा है। मनोज के मुताबिक उनकी सोसायटी में 5 लाख लीटर का Reservoir है। जो तकरीबन पूरी तरह खाली हो चुका है। इसमें एक-दो फीट तक पानी बचा है। अगर 20 हजार लीटर के 5 टैंकर भी मंगवाए तब भी ये एक लाख लीटर होगा मतलब 20फीसदी पानी की कमी पूरी होगी। पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने बिल्डर से टैंकर मंगवाने को कहा लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया। जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में खुद ही टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।
मनोज लीलानी ने बताया कि प्राधिकरण के पाइपलाइन पर लगे वाल्व को खुलवा कर देखा गया तो काफी मिट्टी निकला लेकिन पानी का प्रेशर नहीं है। पानी के सप्लाई की दिक्कत प्राधिकरण की तरफ से है लेकिन प्राधिकरण हमेशा की तरह बिल्डर की तरफ से दिक्कत होने की बात कहता है।