Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में रहने वालों को कोई न कोई परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। कभी लिफ्ट हादसे का डर सताता रहता है तो कभी पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की हाई राइज सोसायटी (High Rise Society) के वाशिंदे रोजमर्रा की समस्याओं से काफी परेशान हैं। ऐसी ही टॉप 20 में शामिल नोएडा के सेक्टर 79 में स्थित इलीट गोल्फ ग्रींस सोसाइटी (Elite Golf Greens Society) के निवासी भी परेशान हैं। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि 1.5 करोड़ का फ्लैट लेने के बाद भी वो खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सोयायटी के मेन गेट पर हमेशा जाम लगा रहता है। जाम लगने का मुख्य कारण सोसायटी के बाहर सिंगल रोड होना है। वहीं सोसायटी के कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि उन्हें पीने के लिए जो पानी मिल रहा है वो पानी भी काफी हानिकारक है, जिसमें टीडीएस की मात्रा काफी ज्यादा है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः हैरान करने वाली ख़बर..टॉप क्लास की सोसायटी, लेकिन पानी सीवर का!
अभी तक नही मिल पाया है मालिकाना हक
इलीट गोल्फ ग्रींस सोसाइटी (Elite Golf Greens Society) के निवासियों ने एक मीडिया एजेंसी से बात चीत में बताया कि वर्तमान में उनके ऊपर बिल्डर का कोई बकाया नही है। फ्लैट की कीमत भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए तक है। इसके बाद भी फ्लैट मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। यहां रह रहे कई लोगों का कहना है कि मालिकाना हक को लेकर वे कई बार बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण ऑफिस के चक्कर लगा चुके हैं। लोगों ने बताया कि सोसायटी में 8 टावर हैं, इनमें लगभग 1200 से ज्यादा फ्लैट हैं। लोगों का आरोप है कि एक भी फ्लैट की अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में अगले हफ़्ते बंपर रजिस्ट्री..आपकी सोसायटी है क्या?
सोसायटी में रहने वाले अनिल मेहरा, मिथलेश सिंह और रजत रस्तोगी ने कहा कि जब वे मॉर्निंग वॉक, ड्यूटी या बच्चों स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं तो जाम का सामना करना पड़ता है। सिंगल रोड होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इमरजेंसी में यहां से मॉर्निंग या इवनिंग में निकलना हो तो संभव नहीं है। वहीं सोसायटी में आने वाले पानी में टीडीएस की मात्रा भी काफी ज्यादा है।
इधर, सोसायटी का मेंटेनेंस देख रहे कपिल शर्मा ने कहा कि लोगों की कुछ समस्याएं जरूर हो सकती हैं। लेकिन, केवल अधिकृत रूप से बिल्डर ऑफिस से ही इसका जवाब मिल सकता है। लेकिन, संबंधित सोसायटी के बिल्डर ऑफिस में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन, वहां से कोई जवाब नहीं मिला।