Noida News: नोएडा में जॉब करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) नोएडा में जॉब करने वालों के लिए फ्लैट बनाने जा रहा है। पचास हजार से एक लाख रुपये के बीच वेतन पाने वाले लोगों के लिए प्राधिकरण 40 लाख में दो बीएचके फ्लैट (2 BHK flat) देगा। इस योजना के पहले चरण में ऐसे लगभग 1000 फ्लैट बनाने की तैयारी है। प्रस्ताव तैयार कर जमीन की तलाश भी शुरू हो गई है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही प्राधिकरण योजना पर फैसला ले सकता है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida की पॉश सोसायटी विश टाउन से जुड़े कुणाल हत्याकाण्ड के तार
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शहर में नौकरीपेशा लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसमें एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को सीधे तौर पर फायदा दिया जाएगा जो एक करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट नहीं खरीद सकते। इस आवासीय योजना से अवैध निर्माणों पर भी रोक लगेगी।
ये भी पढ़ेंः हैरान करने वाली ख़बर..टॉप क्लास की सोसायटी, लेकिन पानी सीवर का!
अधिकारियों के मुताबिक जमीन की लोकेशन और निर्माण की लागत के आकलन के बाद कीमत मामूली रूप से बढ़ाई भी जा सकती है। हालांकि फ्लैट को 50 लाख रुपये से कम की कीमत में ही बेचने की योजना पर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा। प्रस्ताव के अनुसार, 900 वर्ग फुट में फ्लैट को बनाया जाएगा। इसमें दो बेडरूम, एक हॉल, एक किचन और एक बाथरूम शामिल होगा। पूरे डिजाइन को एक छोटे परिवार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इन फ्लैट को प्राधिकरण बहुमंजिला निर्माण कर तैयार कर सकता है।