New Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के गांवों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा और उसके आस पास के 162 गांवों की किस्मत बदलने जा रही है। दरअसल यहां पर नया ग्रेटर नोएडा (New Greater Noida) बसाने की तैयारी शुरू हो गयी है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के फेज दो प्रोजेक्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट से 162 गांव को फायदा होगा। अधिसूचना जारी करने के बाद कड़े निर्देश भी दिए गए हैं कि इन गांव में किसी तरह का कोई भी अवैध निर्माण नहीं किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में अगले हफ़्ते बंपर रजिस्ट्री..आपकी सोसायटी है क्या?
इसके साथ ही बता दें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने अधिसूचना जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इन प्रोजेक्टों के लिए वर्ग सर्कल की तैयारी शुरू कर दी गई। और वर्ग सर्कल में प्रभारियों को तैनात भी कर दिया गया है।
तैयार होने में लगेगा इतना समय
बता दें कि इन दो प्रोजेक्ट से ग्रेटर नोएडा फेज 2 वीवीआईपी सुविधाओं से लैस होगा। इस शहर को 35000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए विशेषज्ञ कंपनी ग्रेटर नोएडा का मास्टर प्लान 2041 (Greater Noida Master Plan 2041) तैयार कर रही है। इस नए शहर को बसाने में करीब 20 सालों का समय लग सकता है। इस शहर में हर तरीके की सुविधा मौजूद होगी। VVIP माहौल रहेगा। बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल होंगे। अच्छे पार्क होंगे। हर तरीके की सुविधा यहां पर मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Pari Chowk Greater Noida: परी चौक से आने-जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर
सब कुछ अलग होगा
फेस 2 और ग्रेटर नोएडा दोनों एक दूसरे से कन्क्ट होंगे। लेकिन दोनों एक दूसरे से बिल्कुल स्वतंत्र रहेंगे। इस शहर को 8 हिस्सों में बनाकर बसाने की योजना बनाई गई है। जिसमें मुख्य रूप से वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई और बाकी इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर, मसलन अलग-अलग होगा।
इन गांवों से ली जाएगी जमीन
फेस 2 में लगभग 40 गांव की जमीन आएगी। जिसमें सबसे पहला नाम दादरी तहसील गांव की नई बस्ती है। दूसरा आनंदपुर है, तीसरा फूलपुर है। चौथ मिलन खंडेरा है। पांचवा शाहपुर, गेसूपुर, भराना, बादलपुर, ऊंचा अमीरपुर समेत 40 गांव शामिल है। इसके साथ ही आसपास के नजदीकी गांव भी शामिल होंगे।