चंडीगढ़ लोकसभा सीट का मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ लोकसभा सीट (Chandigarh Lok Sabha Seat) का मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है। चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अभी तक बीजेपी की तरफ से संजय टंडन (Sanjay Tandon) और कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी (Manish Tiwari) मैदान में थे। वहीं अब शिरोमणि अकाली दल ने भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पार्टी के प्रदेश प्रधान हरदीप सिंह (Hardeep Singh) को प्रत्याशी बनाया गया है। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) चंडीगढ़ में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की AAP पार्टी हुई और मजबूत..इन लोगों ने थामा आप का दामन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

इससे पहले चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव (Chandigarh Lok Sabha Elections) शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के साथ गठबंधन में लडती थी। हमेशा से यह सीट बीजेपी (BJP) के लिए रही है। अभी तक कभी भी शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ की सीट पर चुनाव नहीं लड़ा यह पहला मौका है। जब शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ रही है।

Pic Social Media

हरदीप सिंह चंडीगढ़ के शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के एक ऐसे पार्षद हैं। चंडीगढ़ में पिछली बार नगर निगम के चुनाव भी बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने अलग-अलग होकर लड़े थे। लेकिन सिर्फ हरदीप सिंह (Hardeep Singh) जी अपनी सीट जीत पाए थे। बाकी अकाली दल की तरफ से कोई भी पार्षद के लिए चुनाव नहीं जीत पाया था।
ये भी पढ़ेः Punjab: जनता का प्यार और आशीर्वाद जीत में बदलेगा: हरजोत बैंस

Pic Social Media

इस मामले में सेक्टर 40 निवासी सौरभ सिंह (Saurabh Singh) का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को फायदा मिलेगा। क्योंकि अब तक बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल एक साथ चुनाव लड़ते थे। इससे दोनों के वोट इकट्ठा हो जाते थे। लेकिन उनके अलग-अलग चुनाव लड़ने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वोट कटेंगे। वही कांग्रेस में आपसी कलह चलने के कारण लगातार स्थानीय नेता यहां पर इस्तीफा दे रहे हैं। इस वजह से कांग्रेस (Congress) को भी इस चुनाव में मुश्किल रहेगी।