Punjab: सुखबीर बादल पर हमलावर हुए AAP के मलविंदर कंग..बोले BJP की EVM है अकाली दल’

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलविंदर कंग (Malvinder Kang) ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने सुखबीर सिंह बादल के उस बयान पर पलवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी (BJP) ने हमारी सीमाओं को बेरिकेड्स से सील कर दिया। आप वोटों से अपनी सीमाओं को सील कर दीजिए। और गैर दिल्ली पार्टियों को वोट दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ पंजाब की धरती पर रोजाना हो रहे लाठीचार्ज की निंदा करता हूं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Punjab के CM मान की हुंकार.. हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार बनाते हैं

Pic Social Media

इस बयान पर मलविंदर कंग (Malvinder Kang) ने सुखबीर बादल पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए वो कौन था, जो जनसंघ के समय से लेकर 2022 तक बीजेपी के साथ सत्ता में था। अकाली दल और बीजेपी के बीच आपसी रिश्ते का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के लगभग 4 बड़े नेता कह चुके हैं कि संविधान बदलने के लिए उन्हें 400 सीटें चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि क्या ये बीजेपी का खौफ है या अकाली दल की बीजेपी के साथ गुप्त मिलीभगत है। मलविंदर कंग ने कहा कि अकाली दल वास्तव में पंजाब में बीजेपी की ईवीएम है। ईवीएम मतलब – इवरी वोट फोर मोदी। जान लीजिए कि अकाली दल को दिया गया एक-एक वोट बीजेपी को जाएगा, क्योंकि बीजेपी हार रही है और जब डूबेगी तो अकाली दल ही तिनके का सहारा बनेगी।

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले जालंधर-लुधियाना लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार..कई मुद्दों पर अहम मीटिंग

इसलिए 700 से ज्यादा किसानों की शहादत के जिम्मेदार अकाली दल, किसान विरोधी कानूनों के पक्ष में कसीदा पढ़ने वाले बीजेपी द्वारा लाए गए 3 काले किसानों को जनता पंजाब की जेजेपी बनाएगी।