टीवी पत्रकारों के लिए अच्छी खबर। नोएडा फिल्म सिटी में चल रहे चैनल सूर्या समाचार(Surya Samachar) को रिलॉन्च किया गया है। चैनल की कमान मुकेश राजपूत को दी गई है।
मुकेश राजपूत पर बतौर एडिटर-इन-चीफ चैनल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी। मुकेश राजपूत को मीडिया में काम करने का तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। मुकेश ‘दूरदर्शन’, ‘सहारा समय’, ‘P-7’ और ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ जैसे तमाम चैनलों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
एसबी नवरंग ‘सूर्या समाचार’ में सीईओ की भूमिका निभाएंगे। चैनल में शारदा सरोहा गोयत को एसोसिएट एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नवीन चौधरी यहां आउटपुट हेड की भूमिका निभाएंगे। करीब तीन दशकों से न्यूज चैनल्स पर एंकरिंग कर रहे सर्वेश मिश्रा को चैनल का इनपुट हेड नियुक्त किया गया है। हाल ही में ‘न्यूज18’ को बाय बोलने वाले अमित ठाकुर ने यहां एसोसिएट एडिटर के तौर पर जॉइन किया है। वह एडिटर (इनपुट) की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, अजीता जैन को कंसल्टेंट एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘एबीपी’ और ‘जी न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके अरुण उनियाल को हिमाचल प्रदेश का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ‘एबीपी न्यूज’ में काम कर चुके वरुण कालिया यहां आईटी हेड की भूमिका निभाएंगे।
चैनल नेशनल प्लेटफॉर्म, टाटा स्काई, एयरटेल, फास्ट-वे, डेन, सिटी केबल और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा।
खबरीमीडिया की तरफ से मुकेश राजपूत को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ: Surya Samachar, Mukesh Rajpoot, Noida Film City, Hindi News Channel