रवि पाठक ने न्यूज नेशन को अलविदा कहा

TV
Spread the love

न्यूज नेशन में महज 3 तीन महीने काम करने के बाद रवि पाठक ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। रवि बतौर सीनियर प्रोड्यूसर TV-9 नेशनल डिजिटल टीम का हिस्सा बने हैं।

रवि इसके पहले अर्नब गोस्वामी के चैनल R. भारत की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा थे। रवि  ने करीब 3 साल तक आउटपुट में अपनी सेवाएं दी।

2013 में चैनल वन से अपने मीडिया करियर की शुरुआत करने वाले रवि पाठक यहां दो साल रहे। उसके बाद रवि 2015 में ‘जेके’ न्यूज का हिस्सा बने। यहां उन्होंने एंकरिंग भी की। उसके बाद रवि पाठक ने जी न्यूज़ ज्वाइन किया। रवि यहां असिस्टेंट प्रोड्यूसर बनाए गए। 2018 में रवि पाठक ने इंडिया टीवी का रुख किया और करीब एक साल तक यहां काम किया।

खबरी मीडिया की तरफ से रवि पाठक को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।