Greater Noida West: इन 6 प्लॉट बेचने वालों के चक्कर में कभी मत फँसना

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट (Plot) लेने के लिए सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो आपको प्लॉट दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) एक्टिव हो गया है। बिसरख कोतवाली (Bisrakh Kotwali) में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यह मुकदमा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक अधिकारी ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू हो गई है। यह पूरा मामला अवैध अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर Noida के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में वर्ग सर्किल 3 के प्रभारी गौरव ने कहा कि कुछ लोग देर रात और छुट्टी के दिन प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने काफी बार अवैध निर्माण को रोकने की कोशिश किया, लेकिन भूमाफिया आगे आ जाते हैं और सरकारी कार्य में बांधा डालते हैं।

इन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर

गौरव ने आगे बताया कि वर्ग सर्किल की टीम ने इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने इसका विरोध भी किया और विवाद की स्थिति पैदा कर दी। इस मौके पर बिसरख थाना की टीम भी मौजूद थी। इस मामले में उन्होंने बिसरख गांव के रहने वाले कुलदीप भाटी पुत्र महकार भाटी, भारत सिंह, अरविंद आदेश, लोकेंद्र और रोहित भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: जालसाजों से Gaur सिटी में रहने वाले रिटायर्ड Ad DGP से 30 लाख ठग लिए

पुलिस का बयान

बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार के मुताबिक मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ,जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके भोली-भाली जनता को ठगते हैं। ये लोग भोली जनता को डूब क्षेत्र और सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग काटकर बेचते हैं।