ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
यूं तो मां दुर्गा की पूजा हिंदुओं के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन हर साल बंगाली समुदाय में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आनंदोधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन की तरफ से दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
ये आयोजन ग्रेटर नोएडा के केसी गार्डन में हो रहा है जिसमें बंगाली रीति-रिवाज से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है।
25 सितंबर को खूंटी पूजन के साथ आनंदोधारा दुर्गोत्सव का परंपरागत तरीके से शुभारंभ किया गया। इस अनुष्ठान में आनंदोधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
दुर्गोत्सव का कार्यक्रम 30 सिंतबर से 5 अक्टूबर यानि दशहरा के दिन तक चलेगा। रोजाना पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाएगी। पूजा-अर्चना के साथ संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष श्री समीर रॉय ने पूजा को सफल बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों से पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
समीर रॉय के मुताबिक एसोसिएशन से जुड़े 70 से ज्यादा परिवारों के सहयोग से दुर्गा पूजा को बेहद भव्य बनाया जाएगा। समीर रॉय के मुताबिक अगर माता के भक्त पूजा में सहयोग देना चाहें तो उनका भी बहुत बहुत आभार।