कुमार जलज की कलम से..
अपनी नई टैगलाइन ‘विजन ऑफ न्यू इंडिया’ (Vision of new India) के साथ 15 अगस्त को लॉन्च हुए नेशनल न्यूज चैनल ‘भारत24’ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ये हम नहीं चैनल में काम कर रहे कुछ पत्रकार ये दावा कर रहे हैं। चैनल में कर्मचारी से ज्यादा अधिकारी हो गए हैं। इसलिए काम करने वाले कम और करवाने वाले ज्यादा नजर आ रहे हैं। खबर तो ये भी है कि चैनल के मैनेजिंग एडिटर और मैनेजमेंट के बीच बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। प्रेशर का आलम ये है कि हर डिपार्टमेंट में लोग नौकरी तलाशने लगे हैं। सूत्रों की माने तो जल्द ही चैनल से कुछ बड़े इस्तीफ़े हो सकते हैं। मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार के लिए भी इस टीम को जोड़े रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चैनल में बड़े बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। चैनल की कुछ एंकर्स ने महीने भर के अंदर ही चैनल का साथ छोड़ दिया है। एंकर्स की सारी भिड़ंत प्राइम टाइम एंकरिंग को लेकर बताई जा रही है।
एक मीडिया वेबसाइट को कुछ दिनों पहले दिए इंटरव्यू में चैनल के मुखिया जगदीश चंद्रा ने कहा था- ‘टीआरपी में मेरी कभी भी मान्यता नहीं रही। हमारा चैनल देश का पहला टीआरपी फ्री चैनल होगा। यानी हमारे न्यूज रूम में टीआरपी को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। टीआरपी यदि आती है तो अच्छी बात है उसका स्वागत है, लेकिन यदि नहीं आती है तो भी हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम तो ये चाहते हैं कि हमारा कंटेंट अच्छा हो और हमारी टीम पूरे मन से अपना बेस्ट काम करे’। लेकिन चैनल कहीं ना कहीं चैनल अपने अनुभवी पत्रकारों से बेहतरी की उम्मीद कर रहा है। कुछ महीनों में खुद को स्थापित करने और TRP की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में देखना है कि भारत24 दर्शकों की उम्मीदों पर किस तरह खरा उतर पाता है।
read: Bharat24, khabrimedia , STATES MAKE THE NATION, Jagdish Chnadra