Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले 4 मैच में 655 रन बना चुके यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा धमका करते हुए टॉप 10 में एंट्री कर ली है। तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रैंकिंग में घाटा हुआ है और वो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान, इस विश्व विजेता कप्तान को मिली जिम्मेदारी
आईसीसी (ICC) ने बीते 5 मार्च को बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वे टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है। जायसवाल ने अभी तक 4 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 2 दोहरे शतक की मदद से कुल 655 रन बनाए है। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में मिला है।
इसके अलावा विराट कोहली भी टेस्ट मैच न खेलते हुए भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है। वे टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।
जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में 727 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं तो वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर 870 अंक के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन काबिज हैं तो दूसरे स्थान इंग्लैंड के जो रूट है तो ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
इधर गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज में 17 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह 867 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तो भारत के ही रवि अश्विन 846 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों के अलावा रविन्द्र जड़ेजा भी 785 अंक के साथ टॉप 10 में शामिल तीसरे भारतीय गेंदबाज है।जड़ेजा 7वें स्थान पर बने हुए है।