Punjab News: सदन में सीएम भगवंत मान का बाजवा पर तंज कसा है। पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने प्रताप सिंह बाजवा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह कुर्सी दोबारा नहीं मिलेगी। और वह बाजवा साहब को आधे घंटे के लिए अपने साथ कुर्सी पर बैठने का ऑफर देते हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब में राशन कार्ड धारकों को मान सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि बाजवा साहब आधा घंटा बैठ कर फीलिंग ले लें, लोग नहीं देंगे। इस बीच विपक्षी दल लगातार नारेबाजी करता रहा। उन्होंने कहा कि साइकिल का भी स्टैंड होता है, यह दोपहिया मोटरसाइकिल की तरह है, जिसे जहां धक्का दो, वह वहां चली जाती है।
सीएम मान बोले-‘यार मेरा तितलियां वरगा’
पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) से कहा कि यार मेरा दोस्त तितलियां वरगा, कदे ऐस फुल ते, कदे उस फुल ते। इसी बीच सदन के अंदर ठहाके लग गए। उन्होंने कहा कि ये सभी तितलियां हैं और इन्होंने कुछ नहीं सुधारा। यदि कुछ सुधारा होता तो उन्हें न आने की जरूरत नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि उनके पीछे बैठे 95 प्रतिशत लोगों को कोई राजनीतिक अनुभव नहीं था, जिस कारण उन्हें आना पड़ा।
अगर ये सही निकल आते तो उन्हें आना ही नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि तमाम लोग बसों, ट्रकों से की बाडियां लाने के लिए पंजाब आते हैं, लेकिन पिछले समय दौरान पहले पता नहीं क्या हुआ कि उन्हें इनके लिए राजस्थान जाना पड़ा। जांच की जाएगी कि क्या राजस्थानी वाले बसों की सस्ती बॉडियां लगा रहे हैं? उन्होंने कहा कि उनका कारोबार बाहर जा रहा है, अगर वे सस्ते दाम पर बाडियां लगा रहे हैं तो वह यहां का रेट भी राजस्थान से मैच कर देंगे।