Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ में फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) की रजिस्ट्री का काम शुरु हो गया है। पहले दिन लगभग 160 फ्लैट खरीदारों ने अपनी रजिस्ट्री कराई। अगले तीन से चार महीने में बाकी लगभग 3 लाख रजिस्ट्री पूरी कर ली जाएंगी। प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने खुद 10 लोगों को रजिस्ट्री पत्र बाटें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने वाले..पहले ज़रूरी ख़बर पढ़ कीजिए
रजिस्ट्री शिविर (Registry Camp) का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर रोज लगभग 200 रजिस्ट्री होगीं। 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शहर के दौरे पर आ सकते हैं। सीएम (CM) के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रजिस्ट्री कराने वाले फ्लैट खरीदारों को हँड ओवर दिया जाएगा। तब तक शहर में दो से ढाई हजार रजिस्ट्री कराई जाएंगी। सीएम के दौरे के बाद रजिस्ट्री में और तेजी आएगी।
सेक्टर-77 में एक्सप्रेस जेनिथ में रजिस्ट्री शिविर के पहले दिन लगभग 160 फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री पाकर फ्लैट खरीदारों के चहरे पर खुशी साफ जाहिर थी। वहीं औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि यह फ्लैट खरीदारों का हक था। खरीदार पैसा दे चुके थे, लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां हो जाती है, जैसे कोविड का समय आया। अमिताभ की रिपोर्ट की सिफारिश के तहत 95 प्रतिशत तक समस्या का हल हो गया। उन्होंने बताया कि जो बिल्डर सिफारिश के तहत नहीं आ रहे हैं, उनके खाली पड़ी भूमि और इकाइयों को कब्जा करने का प्रावधान भी इस सिफारिश में है भी। यह पहली बार है कि निबंधन विभाग के साथ प्राधिकरण और बिल्डर तीनों शिविर लगाकर सोसाइटी में रजिस्ट्री करेंगे, जिससे खरीदारों को कोई परेशानी नहीं होगा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम इस मौके पर मौजूद रहे।
सिफारिश लागू होने के बाद मिली सहमति
अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) की सिफारिश लागू होने के बाद 37 बिल्डरों ने सहमति दे दी। यह सभी बिल्डर 2209 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा कर देते हैं तो 13 हजार 639 होम बायर्स के फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकेगी। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 प्रतिशत जमा किया जा रहा है। ये कुल बकाया के 552.51 करोड़ है। इसके जमा होने पर 3412 रजिस्ट्री होगीं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने कहा कि अभी 29.86 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा हुए हैं। इसमें करीब 600 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा। रजिस्ट्री के लिए शिविर लगाया गया है।
कोरोना काल का मिला बिल्डरों को लाभ
अमिताभ कांत समिति के प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश की शर्तों का पालन कर अनुमति देने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी बकायेदार बिल्डरों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इस शासनादेश में मुख्य रूप से एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2022 तक के काल को कोरोना काल मानते हुए जीरो पीरियड का लाभ दिया जाना है।
ग्रेनों में भी 10 हजार से अधिक फ्लैटों की हो सकेगी रजिस्ट्री
ग्रेनो प्राधिकरण ने भी खरीदारों के हक में रजिस्ट्री करने का काम शुरु कर दिया है। शुक्रवार को यहां 110 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई। फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए ग्रेटर नोएडा के नौ बिल्डरों ने लगभग 35 करोड रुपए भी प्राधिकरण के खाते में जमा कर दिए हैं। इससे 10,283 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया।