IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन की बेजोड़ पारी खेल टीम इंडिया (Team India) को रोमांचक जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है।
ये भी पढ़ेः युवा यशस्वी का बड़ा कारनामा, सचिन-विराट और द्रविड़ रह गए पीछे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) के चौथे मैच की पहली पारी में जब टीम इंडिया का 177 रन पर 7 विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में थी तब जुरेल ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेल इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये गए। 353 रन के जवाब में टीम का स्कोर 307 तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो वहीं दूसरी पारी में 192 रन के लक्ष्य का टीम इंडिया पीछा कर रही थी तब एक समय 120 रन पर 5 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद जुरेल ने 39 रन की सूझबूझ पारी खेल टीम इंडिया को केवल जीत ही नहीं दिलाई बल्कि सीरीज में भी 3-1 की अजय बढ़त बनाई।
ध्रुव जुरेल के द्वारा खेली गई इस महत्वपूर्ण और मैच जिताऊ पारी के बाद दिग्गज खिलाड़ी लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तो जुरेल की तुलना माही से ही कर दी। गावस्कर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर एमएस धोनी की याद आ गई। मेरा मानना है कि जुरेल टीम इंडिया के लिए अगले धोनी बनकर तैयार हो रहे हैं। ध्रुव ने जिस तरह रांची टेस्ट में बल्लेबाजी की है। इससे ये साबित हो गया है कि आने वाले वक्त में वो इस तरह की कई पारियां खेलते रहेंगे।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के इस बयान को लेकर जब जुरेल से सवाल किया गया तो जुरेल ने इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि कभी मेरी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होगी। सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी के मुंह से ऐसी बात सुनकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मेरी कोशिश रहेगी की बैटिंग के लिए आगे भी प्रदर्शन करता रहूं। मेरी कोशिश मैदान पर जाकर बस रन बनाने की रहती है।
कौन है ध्रुव जुरेल?
23 साल के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का जन्म 2001 में उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में हुआ था। ध्रुव बचपन से ही क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन उनके पिता नेम सिंह उन्हें देश की सेवा करते देखना चाहते थे। कारगिल युद्ध में योगदान देने वाले ध्रुव के पिता उनके क्रिकेटर बनने के खिलाफ थे।
आर्मी स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने तैराकी के कैंप में भी जाना शुरू किया, लेकिन उन्हें स्विमिंग से ज्यादा क्रिकेट में रुचि थी। जब स्कूल में तैराकी की कक्षाएं चलती थी तो ध्रुव क्रिकेट खेला करते थे। उन्हें क्रिकेट इतना पसंद आया कि उन्होंने तैराकी से अपना नाम हटाकर क्रिकेट में लिखा लिया। जब उनके पिता को इसका पता चला तो वह काफी गुस्सा हुए, लेकिन बाद में मान गए।
ध्रुव उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग क्रिकेट खेल चुके हैं। ध्रुव को 2020 अंडर 19 विश्वकप में उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया लेकिन भारत को वहां फाइनल में बांग्लादेश से हार मिली थी।लेकिन ध्रुव ने अपनी कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप जीता।
ध्रुव ने 2022 में विदर्भ के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और अब तक उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 790 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 249 रन है। ध्रुव ने 10 लिस्ट-ए और 23 टी-20 मैच भी खेले हैं। उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। ध्रुव ने अब तक 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 172.72 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान ने इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन किया है।