IND vs ENG: भारत ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) की सूझबूझ भरी पारी के दम पर इंग्लैंड (England) को चौथे टेस्ट में 5 विकेट से हरा सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ेः Ind Vs Eng: सीरीज जीतने से 152 रन दूर रोहित सेना, ध्रुव जुरेल-अश्विन का धमाका
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इंग्लैंड के द्वारा मिले 192 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे दिन बिना विकेट के 40 रन बनाये थे। चौथे दिन रोहित शर्मा और जायसवाल ने टीम इंडिया की पारी को काफी अच्छे से आगे ले गए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ डाले। जायसवाल ने 37 रन की पारी खेली।
जायसवाल के आउट होने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा 55 रन बनाकर जैसे ही आउट हुए टीम इंडिया के एक के बाद एक 3 और विकेट गिरे और स्कोर 120 पर 5 विकेट हो गया। रोहित के बाद रजत पाटीदार और सरफराज खान बिना खाता खोले पवेलियन चले गए तो वहीं रविंद्र जडेजा भी केवल 4 रन ही बना सके।
लेकिन इसके बाद एक छोर संभाले खड़े रहे शुभमन गिल ने ध्रुव जुरेल के साथ 136 गेंदों पर 72रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई। गिल ने 124 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं जुरेल ने 77 गेंदों पर 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस जीत के साथ भारत ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है। रांची टेस्ट में एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा महसूस हुआ है कि मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा। लेकिन रोहित ब्रिगेड ने लड़ाई कर बार-बार लड़ाई खुद को मुकाबले में बनाए रखा और आखिर में जीत दर्ज की। जुरेल को पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।