IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का पहला मैच गत विजेता महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। अभी शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है बाकी का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के हिसाब से होगा।
ये भी पढ़ेः मनोज तिवारी के तीखे सवालों का जवाब देंगे महेंद्र सिंह धोनी?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल (IPL) के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है।
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा तभी से हर किसी शेड्यूल का ही इंतजार था। देश के आम चुनाव होने के बाद भी आईपीएल का पूरा मैच भारत में ही खेले जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए 7 अप्रैल तक के ही शेड्यूल की घोषणा की गई है।
आईपीएल 2024 के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज (Group Stage) में सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी (एक होम और एक अवे)। वहीं दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ दो मैच और बाकी चार टीमों से एक-एक मैच खेलेगी।
आपको बता दें कि 2009 में ही आईपीएल (IPL) पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।