ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
फॉर्च्यून टॉकीज के बैनर तले बनी उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान’ का आधिकारिक सॉन्ग ‘ये माटी मेरी मां छू’ रिलीज कर दिया गया है। गाने को आवाज दी है मशहूर प्लेबैक सिंगर सुदेश भोसले ने। ये गाना आप फॉर्च्यून टॉकीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ नीचे दिए गए लिंक पर जाकर भी देख सकते हैं।
ये गाना उत्तराखंड के लोगों के लिए समर्पित है जो अपनी माटी को मां की तरह पूजते हैं लेकिन मजबूरी की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें मां-माटी को छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है।
“येमाटी मेरी माँ” गीत अपने प्रदेश के सभी बेटों और बेटियों से आग्रह करता है कि वो उठें और अपनी मातृभूमि की अखंडता को बनाए रखें। इस गीत को प्रसिद्ध गीतकार राजनबली ने संगीतबद्ध किया है।
गीत के बारे में निर्माता फ़राज़ शेर ने खबरीमीडिया को बताया कि “ये माटी मेरी माँ’ एक गीत नहीं है, यह एक ऐसा गाना है जिसमें फिल्म के रिलीज़ होने के बाद उत्तराखंड राज्य का राष्ट्रीय गीत बनने की पूरी क्षमता है। पहाड़ों के सभी लोगों के लिए ये गीत एक एंथम के रूप में लिखा और गाया गया है। यह गाना हमारी फिल्म की आत्मा है। यह परिचय गीत है जो आपको फिल्म के मुख्य संघर्ष को दर्शाता है और आने वाली सभी परेशानियों से निपटने के लिए मंच तैयार करता है। हमें इस गीत और सुदेश भोसले द्वारा अद्भतु गायन पर बेहद गर्व है, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज के साथ इस गीत को गौरव प्रदान किया है।”
गीत के विशषे महत्व के बारे में बोलते हुए गीत के संगीतकार और गीतकार, राजन बजली कहते हैं, “यह गीत उत्तराखंड के लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व करता है। और वो अपनी मिट्टी से कितने गहरे से जुड़े हैं ये चीज वास्तव में इस गीत को इतना शक्तिशाली बनाता है, वह है हमारे पहाड़ों के लिए हमारा प्यार और साथ ही उनकी खातिर मरने की हमारी भक्ति भी। हमें विश्वास है कि यह गीत निश्चित रूप सेउत्तराखंड के लोगों को पसंद आएगा।”
फिल्म निर्देशक अजय बेरी का कहना हैकि उत्तराखंड का हर एक व्यक्ति न केवल इस दिल को छू लेने वाले गीत से भावनात्मक रूप से जुड़ जाएगा, बल्कि अपने निजी लाभ के लिए अपनी जमीन बेचने से पहले दो बार सोचेगा।
माटी पहचान उत्तराखंड के सिनेमाघरों में अगले महीने 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अंकिता परिहार के साथ करण गोस्वामी मुख्य किरदार में हैं।
READ: Maati Pehchan, Faraz Shere, Ankita Parihar, Karan Goswami, Ajay berry, khabrimedia