लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको साथ आना होगा: CM मान

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक नेशनल चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने विपक्षी पार्टियों की इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम मान ने कहा कि हमारे विपक्षी पार्टी के गठबंधन मतलब सिर्फ़ ‘कांग्रेस’ नहीं है। यह एक ‘मुट्ठी’ है, जो देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ खड़ा हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब की मान सरकार का बड़ा तोहफा..लगाए जाएंगे शिकायत निवारण कैंप

Pic Social media

आप पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) अपने सहयोगी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। सीएम मान ने कहा कि देश की लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने इंडिया गठबंधन (India Alliance) का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि जब देश को बचाने की बात आती है तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ता ही है, जो अभी इंडिया (INDIA) गठबंधन है। कांग्रेस का मतलब इंडिया गठबंधन नहीं है और ना ही वो सबसे बड़े पार्टनर हैं। ये एक मुट्ठी है, हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं।

सीएम मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ईडी किस हैसियत से केजरीवाल को बुला रही है, पहले हमें इस बात की जानकारी दें। हम सभी सवालों के जवाब देने को तैयार हैं।

आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब में निवेश को लेकर पूर्व की सरकार खासकर आकाली दल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब में जब किसी उद्योग या बिजनेस का निवेश आता था, तब सिर्फ एक ही परिवार के साथ समझौता (MoU) होता था, लेकिन अभी इसमें काफी बदलाव आया है।