Punjab की मान सरकार का बड़ा तोहफा..नौकरी जॉइन के लिये टाइपिंग टेस्ट नहीं देना होगा

जॉब्स पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें नौकरी जॉइन (Job Join) के लिये टाइपिंग टेस्ट नहीं देना होगा। पंजाब में सरकार ने अनुकंपा के आधार पर सरकार नौकरी पाने वाली महिलाओं को बड़ी राहत दी है। पति की मौत के बाद तर्स के आधार सरकारी नौकरी जॉइन करने वाली महिलाओं को अब टाइप टेस्ट नहीं देना पड़ेगा। सरकार ने महिलाओं की मुश्किल को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में गरीबों को मान सरकार का तोहफ़ा..30 लाख परिवारों को घर पर मिलेगा आटा-गेहूं

पंजाब में सरकार ने अनुकंपा के आधार पर सरकार नौकरी (Government Job) पाने वाली महिलाओं को बड़ी राहत दी है। इस फैसले से जुड़े आदेश पंजाब के पर्सोनल विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। सरकार द्वारा जारी पत्र की तारीख से इस आदेश को लागू कर दिया गया है। सभी विभागों को आदेश की कॉपी जारी कर दी गई है।

इस वजह से लिया गया फैसला

राज्य में लगभग 3.50 लाख मुलाजिम विभिन्न सरकारी विभागों (Government Departments) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकार की तरफ से पहले ही तर्स के आधार पर महिलाओं को 50 साल तक की उम्र में छूट दी गई है। जबकि कई बार मृतकों की विधवाओं को अपनी विद्यक योग्यता के आधार पर मजबूरी में ग्रुप सी क्लर्क की नौकरी जॉइन करनी पड़ती है।

उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर आकर निर्धारित स्पीड से टाइप टेस्ट (Type Test) पास करने में दिक्कत आती है। जिस कारण उन्हें मानसिक व वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में यह फैसला लिया गया है।

बहुत समय से उठाया जा रहा था मामला

इस मामले को कई बार मुलाजिम यूनियन (Employees Union) उठाती रही है। ऐसे में अब कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिलेगी। पीएसईबी में तैनात अधिकारी ने बताया कि सरकार का यह अहम फैसला है। इससे कई परिवार को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह स्थिति से किसी भी परिवार को सामना करना पड़ सकता है।