Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक की इको विलेज-1 से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक की इको विलेज-1 (Supertech’s Eco Village-1) कुत्ते की वजह से पड़ोसी को पीटने वाला युवक अरेस्ट हो गया है। इको विलेज-1 में कुत्ते के मुंह पर मजल बंधाने को लेकर दंपति ने युवक के साथ मारपीट की थी। इस मामले में शिकायत के बाद बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) ने कुत्ते के मलिक तरुण राज को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida में जेपी एसोसिएट का ऑफिस सील, अब इस बिल्डर का नंबर
सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के टावर बी-1 में शाम को दंपति अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट से बाहर निकल रहे थे, इसी समय बाहर खड़े विजय तिवारी ने उन्हें कुत्ते के मुंह पर मजल बंधाने को कहा। इस पर कुत्ते के मालिक और विजय के बीच विवाद शुरु हो गया। विवाद को देखते हुए महिला ने विजय के साथ मारपीट करने लगी। मारपीट को देखते हुए आसपास के लोगों ने बीच में आकर दोनों पक्षों को अलग कराकर मामला शांत करवाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली।
बिसरख कोतवाली एसएचओ अरविंद्र कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था। शिकायत के आधार पर कुत्ता मालिक तरुण राज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, महिला पर वैधानिक कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
वायरल तस्वीर में कुत्ते की मालकिन शख्स के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है। उसका पति भी झगड़ते हुए दिख रहा है। पीड़ित शख्स की गलती सिर्फ इतनी है कि उसने दंपति को सोसायटी में अपने कुत्ते को बिना मजल घुमाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता ही चला गया है और कुत्ते के मालिक-मालकिन ने शख्स के साथ मारपीट की। नोएडा सेंट्रल की डीसीपी सुनिधि ने कहा कि उक्त प्रकरण में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई गई है, इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।